मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Narwana News: दुकान में रखे साढ़े तीन लाख रुपये चोरी, लेबर ठेकेदार पर लगे आरोप

नरवाना, 22 जून (नरेन्द्र जेठी/निस) Narwana News:  नरवाना में मटीरियल सप्लायर की दुकान में रखे साढ़े तीन लाख रुपये चोरी हो गए। चोरी का आरोब लेबर ठेकेदार पर लगे हैं। आरोप है कि वह रुपये लेकर फरार हो गया। दुकान...
Advertisement

नरवाना, 22 जून (नरेन्द्र जेठी/निस)

Narwana News:  नरवाना में मटीरियल सप्लायर की दुकान में रखे साढ़े तीन लाख रुपये चोरी हो गए। चोरी का आरोब लेबर ठेकेदार पर लगे हैं। आरोप है कि वह रुपये लेकर फरार हो गया।

Advertisement

दुकान का अकाउंटेंट लेबर ठेकेदार को दुकान की चाबी देकर कुछ देर के लिए बाहर गया था। आरोप है कि  पीछे से ठेकेदार ने लॉकर खोला और नकदी लेकर भाग गया। ठेकेदार पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

नरवाना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव हमीरगढ़ निवासी संदीप सिंह ने बताया कि वह नैन मैटिरियल सप्लायर में बतौर अकाउंटेंट लगा हुआ है। उसके पास ही पश्चिम बंगाल चामटा कूच विहार निवासी लेबर ठेकेदार है।

15 जून को वह निजी काम के लिए जींद चला गया था और अलमारी की चाबी लेबर ठेकेदार को देकर आया था। अलमारी में चार लाख रुपए रखे हुए थे। जब वापस गया तो अलमारी खुली पड़ी हुई थी और साढ़े तीन लाख रुपए इसमें से गायब मिले।

जब उसने लेबर ठेकेदार को फोन किया तो वह बंद आ रहा था। उसने अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। उन्हें शक है कि वही रुपए लेकर पश्चिम बंगाल भाग गया है। सदर थाना पुलिस ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
Narwana News