Narwana News: शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे के झांसे में फंसा रिटायर्ड बैंककर्मी, 2.31 करोड़ की ठगी
नरेंद्र जेठी/निस, नरवाना (जींद), 16 मई
Narwana News: नरवाना में शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी से 2 करोड़ 31 लाख रुपए की साइबर ठगी कर दी गई। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भगत सिंह चौक निवासी सुरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बैंक से रिटायर्ड हैं। 10 अप्रैल को उनके व्हाट्सएप पर 'रमेश' नाम से मैसेज आया। सुरेश ने उसे अपना पुराना मित्र रमेश चौधरी समझते हुए बात करना शुरू कर दिया। आगे चलकर उस व्यक्ति ने सुरेश को शेयर ब्रोकर अनूप मेहरा का नंबर भेजा और शेयर बाजार में मुनाफा कमाने की बात कही।
ब्रोकर ने पहले से हुए लाभ के स्क्रीनशॉट भेजे और एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन के बाद सुरेश ने 16 अप्रैल से 9 मई के बीच एनईएफटी के जरिए 50 हजार से लेकर 4.70 लाख तक की रकम निवेश की। कुल मिलाकर सुरेश 2.31 करोड़ रुपए का निवेश कर चुके थे। साइट पर उन्हें लगातार मुनाफा दिखाया जाता रहा।
9 मई को जब सुरेश ने अपनी राशि निकालनी चाही, तो उनसे प्रॉफिट का 20 प्रतिशत (1,66,821 रुपए) चार्ज देने को कहा गया। इसी पर उन्हें ठगी का शक हुआ। उन्होंने तुरंत साइबर थाना में शिकायत दी। जांच अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि शिकायत पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुई थी और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि अनजान स्रोतों से आए निवेश प्रस्तावों से सावधान रहें और बिना पुष्टि के किसी भी लिंक या ऐप को डाउनलोड न करें।