Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Narwana News: नरवाना में मुर्गे सप्लायर के करोडों हड़पने के मामले में एक गिरफ्तार

Narwana News: दिल्ली के थोक व्यापारी ने 16 लोगों के खिलाफ नरवाना सदर थाना पुलिस में दी हुई है शिकायत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नरवाना 24 अप्रैल, (नरेन्द्र जेठी/निस)

Narwana News: नरवाना में मुर्गे सप्लायर के पांच करोड़ 51 लाख 38 हजार 978 रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दिल्ली के थोक व्यापारी ने इस मामले में 16 लोगों के खिलाफ नरवाना सदर थाना पुलिस में शिकायत दी थी।

Advertisement

पुलिस की जांच में सदर बाजार दिल्ली निवासी मुसा कुरैशी का नाम सामने आया, जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। नागलोई दिल्ली निवासी राकेश मलिक ने दो साल पहले नौ मई को नरवाना शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह पोल्ट्री फार्मरों से मुर्गें खरीदकर कमीशन पर दिल्ली की मार्केट में थोक व्यापारियों को बेचने का काम करता है। इसके लिए नरवाना के नए बस स्टैंड के पास कार्यालय खोला हुआ है।

वर्ष 2021 में उसके संपर्क में दिल्ली में मुर्गा मार्केट के 16 थोक व्यापारी संपर्क में आए। शुरुआत में आरोपी माल लेकर पेमेंट ठीक देते रहे, जब विश्वास हो गया तो आरोपियों ने थोड़ी-थोड़ी करके पेमेंट रोकनी शुरू कर दी। जब भी वह रुपए के लिए दबाव डालता तो थोड़ी बहुत पेमेंट दे देते, लेकिन जब वह राशि लाखों में पहुंच गई। अब आरोपी रुपए देने से मना कर रहे हैं।

आरोपियों ने बकाया राशि के चेक भी दिए, लेकिन वह खाते बंद मिले। उसने बताया कि सदर बाजार दिल्ली निवासी मुसा कुरैशी ने 55 लाख 78 हजार 763 रुपए, स्वरूप नगर दिल्ली निवासी इस्लाम ने 15 लाख 58 हजार 414 रुपए, पुराना बाजार हापुड़ उत्तरप्रदेश निवासी मोहम्मद अरसद ने चार लाख रुपए की पेमेंट नहीं की। कुरैश नगर ईदगाह दिल्ली निवासी अल्तमस ने 74 लाख 99 हजार 176 रुपए, प्रेम नगर दिल्ली निवासी राकेश मलिक ने 26 लाख 60 हजार रुपए, रेलवे कालोनी जींद निवासी अमित ने 11 लाख 36 हजार 496 रुपए, नार्थ दिल्ली निवासी मोहम्मद कादिर ने 15 लाख रुपए, राजीव नगर दिल्ली निवासी संदीप ने 47 लाख 93 हजार 193 रुपए के मुर्गे लेकर उसकी पेमेंट हडप ली थी।

इसके अलावा मोहम्मद क्यूम, अतीक अहमद, खलीक अहमद, जोगेंद्र कुमार, सुरजीत, रजत, प्रदीप मान, अक्षय व अन्य ने उसके लाखों रुपये की ठगी की है। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। पुलिस जांच के दौरान सदर बाजार दिल्ली निवासी मुसा कुरैशी का नाम सामने आया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement
×