Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Narwana Accident : हिसार-चंडीगढ़ NH पर हरिद्वार जाने वाले कांवडियों का कैंटर पलटा, 22 घायल

गाड़ी का टायर फटने के कारण हुआ हादसा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नरवाना में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हरिद्वार जाने वाले कांवडियों का कैंटर पलट गया। इस दौरान 22 के करीब लोग घायल हो गए। कुछ को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार फतेहाबाद जिले के बीघड व किरजन गांव के 25 के करीब युवा हरिद्वार से गुरुवार शाम को कांवड लेने के लिए निकले थे। आधी रात के करीब हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे नरवाना के बद्दोवाल गांव के पास कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें सभी लोग घायल हो गए। घायलों को नरवाना के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। नरवाना सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। 14 लोगों को ज्यादा चोटें हैं। बाकी को मामूली चोटें हैं।

Advertisement

बताया जा रहा है कि गाड़ी का टायर फटने के कारण हादसा हुआ है। हादसे में जिन कांवडियों को लगी चोटें लगीं है, उनमें संदीप 38 वर्ष, सुमित पुत्र राजकुमार 30 वर्ष, सौरभ पुत्र सुरेश 24 साल, विक्की 22 साल पुत्र अनिल, सन्नी उम्र 26 साल पुत्र बंसीलाल, नानक उम्र 28 साल पुत्र रामकुमार, हिमांशु उम्र 19 साल पुत्र रोहताश, कमल 22 साल पुत्र छिंद्रपाल है।

इनके अलावा घायलों में जोनी उम्र 21 साल पुत्र भोला राम, ललित उम्र 25 साल पुत्र प्रेम सिंह, सोनू उम्र 19 साल पुत्र कृष्ण, अंकित उम्र 20 साल पुत्र विक्की, कृष्ण उम्र 20 साल पुत्र राकेश, प्रिंस उम्र 20 साल पुत्र जंतर सिंह गांव किरढान जिला फतेहाबाद व हिमांशु को उपचार के लिए अग्रोहा रेफर किया गया है।

Advertisement
×