Narendra Modi Birthday : PM मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली में खुलेंगे 101 आयुष्मान मंदिर, गृह मंत्री करेंगे उद्घाटन
Narendra Modi Birthday : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को दिल्ली सरकार 101 आयुष्मान मंदिर केंद्रों और 5 अस्पतालों के नवनिर्मित ब्लॉक समेत विभिन्न नई स्वास्थ्य पहल की शुरुआत करेगी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि 17 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वास्थ्य सेवा पहल का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि संजय गांधी अस्पताल, आचार्य भिक्षु अस्पताल, गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल और भगवान महावीर श्री दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय समेत कुल 5 अस्पतालों के नवनिर्मित ब्लॉक का उद्घाटन किया जाएगा।
इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि हमारे प्रिय प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर दिल्ली सरकार स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रयास के तहत राष्ट्रीय राजधानी में 101 नए आयुष्मान मंदिरों और पांच अस्पतालों के नए ब्लॉक का उद्घाटन करेगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आयुष्मान मंदिर पहल का उद्देश्य आयुष्मान भारत ढांचे के तहत एकीकृत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।