मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एशिया कप ट्रॉफी होटल ले गये नकवी, भारत जताएगा विरोध

एक अभूतपूर्व घटनाक्रम में पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप ट्रॉफी देने से इनकार कर दिया, क्योंकि भारतीय टीम उनके हाथों ट्रॉफी लेने को...
Advertisement

एक अभूतपूर्व घटनाक्रम में पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप ट्रॉफी देने से इनकार कर दिया, क्योंकि भारतीय टीम उनके हाथों ट्रॉफी लेने को तैयार नहीं थी। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने मुंबई में कहा, ‘भारत उस व्यक्ति से ट्रॉफी नहीं ले सकता जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा है। हमने ट्रॉफी लेने से इनकार करने का फैसला किया, लेकिन इससे उस व्यक्ति को ट्रॉफी और पदक अपने होटल ले जाने की अनुमति नहीं मिल जाती। हम नवंबर में दुबई में होने वाली आईसीसी बैठक में नकवी के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे।’

मैच के बाद टीम नकवी के रहते मंच पर जाने को तैयार नहीं थी और नकवी हटने को तैयार नहीं थे। बाद में वह मंच से उतरे तो एसीसी टूर्नामेंट स्टाफ ट्रॉफी लेकर उनके पीछे चल पड़ा। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप से मिलने वाली पूरी मैच फीस भारतीय सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को देने का ऐलान किया है। बीसीसीआई ने एशिया कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ को 21 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Advertisement

Advertisement
Show comments