Nandanagar landslide: उत्तराखंड के चमोली में स्थित नंदानगर में भारी बारिश से भूस्खलन, पांच लापता
Nandanagar landslide: उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर नगर पंचायत में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के मलबे की चपेट में आकर आधा दर्जन मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जिसमें रह रहे पांच लोग लापता हो गए।
चमोली जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, नंदानगर के कुंतरी वार्ड में हुए भूस्खलन में, हांलांकि, दो लोगों को बचा लिया गया। इसके अनुसार, राहत एवं बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके के लिए रवाना कर दी गयी हैं ।
चमोली जिले के नंदानगर तहसील के धुर्मा गावं में भारी वर्षा के कारण कुछ भवनों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। मोक्ष नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है।#Heavyrain#Chamoli#Uttarakhand pic.twitter.com/gQOtSQvnbA
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) September 18, 2025
करीब एक पखवाड़े पहले भी कुंतरी वार्ड में करीब 16 मकान जमीन धंसने और गहरी दरारें आने से खतरे की जद में आ गए थे जिसे देखते हुए वहां रहने वाले 64 लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया था । केंद्र ने बताया कि नंदानगर के ही मोख घाटी के धुर्मा गांव में भी मोख नदी की बाढ़ से आधा दर्जन मकान मलबे की चपेट में आने से बर्बाद हो गए हैं।
चमोली जनपद के धुर्मा क्षेत्र में अति वृष्टि से धुर्मा और कुंतरी गांवों के कई घरों में मलबा घुस गया है और कुछ लोगों के लापता होने की भी सूचना है। जिला प्रशासन, SDRF और DDRF की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।#Heavyrain#Chamoli#Uttarakhand pic.twitter.com/SAHtDB68Fa
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) September 18, 2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नंदानगर घाट क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से आसपास के घरों को क्षति पहुंचने की घटना पर दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय प्रशासन, उत्तराखंड एसडीआरएफ व पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।