मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Namo Bharat Train : एनसीआरटीसी की अनोखी पहल; प्री-वेडिंग शूट से लेकर बर्थ-डे पार्टी तक... नमो भारत ट्रेन बनी नई इवेंट डेस्टिनेशन

नमो भारत ट्रेनें अब जन्मदिन मनाने, ‘प्री-वेडिंग शूट' के लिए उपलब्ध
Advertisement

Namo Bharat Train : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने अपने ‘नमो भारत' ट्रेनों और स्टेशनों को व्यक्तिगत आयोजनों के लिए खोल दिया है, जिसमें जन्मदिन समारोह, ‘प्री-वेडिंग शूट' और अन्य निजी कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं।

बयान में कहा गया कि नयी नीति के तहत कोई भी व्यक्ति, कार्यक्रम आयोजक और फोटोग्राफी या मीडिया कंपनियां ‘नमो भारत' कोच बुक कर सकते हैं। इसमें कहा गया कि दुहाई डिपो में एक स्थिर ‘मॉक-अप' कोच भी शूट के लिए उपलब्ध है।

Advertisement

एनसीआरटीसी ने कहा कि यह सेवा एक विशिष्ट अनुभव प्रदान करती है, क्योंकि ‘नमो भारत' ट्रेन के आधुनिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर के डिजाइन वाले कोच फोटो और छोटे आयोजनों के लिए एक आकर्षक वातावरण उपलब्ध कराते हैं। समारोह के लिए केवल सुबह छह बजे से रात 11 बजे के बीच ही अनुमति दी जाएगी और उन्हें इस प्रकार आयोजित किया जाएगा कि ट्रेन संचालन में कोई बाधा न आए और यात्रियों को असुविधा न हो।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsNamo BharatNamo Bharat TrainsNCRTCPre-Wedding Shootदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments