मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कनाडा में कपिल शर्मा के Kaps Cafe पर हमले में बिश्नोई गिरोह से जुड़ा नाम आया सामने

Kaps Cafe Attack:  कैफे खुलने के कुछ महीने में तीसरी बार चली गोलियां, स्थानीय समुदाय में दहशत
कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर तीसरी गोलीबारी, जबरन वसूली का शंका। फोटो: @KapilSharmaK9/x
Advertisement

Kaps Cafe Attack:  कनाडा के सरी (Surrey) शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट ‘कैप्स कैफे (Kap’s Café)’ पर एक बार फिर फायरिंग की गई है। यह जुलाई में रेस्टोरेंट खुलने के बाद से तीसरा हमला है। ताजा घटना गुरुवार तड़के करीब 3:45 बजे सरी के न्यूटन इलाके में 85 एवेन्यू और 120 स्ट्रीट पर स्थित कैफे में हुई।

हमले की जिम्मेदारी किसने ली?

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा कुलवीर सिद्धू (Kulvir Sidhu) बताने वाले व्यक्ति ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। सिद्धू ने दावा किया कि यह हमला उसने और गोल्डी ढिल्लों (Goldy Dhillon) ने मिलकर किया है। वीडियो में उसने कहा, “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। आज सरी के कैप्स कैफे में जो फायरिंग हुई है, वह मैंने (कुलवीर सिद्धू) और गोल्डी ढिल्लों ने की है... जो हमारे पैसे खा रहे हैं या धोखा दे रहे हैं, उन्हें चेतावनी है। बॉलीवुड के वो लोग जो हमारे धर्म के खिलाफ बोलते हैं, उन्हें भी सावधान रहना चाहिए, गोलियां कहीं से भी आ सकती हैं।”

Advertisement

सिद्धू का यह बयान इस ओर संकेत करता है कि यह हमला धमकी और वसूली (extortion) की बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है, जिसमें भारतीय फिल्म उद्योग के कुछ लोगों को भी निशाना बनाया जा रहा है।

क्या यह वसूली का मामला है?

सरी पुलिस सेवा (SPS) ने सिद्धू के दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन पुलिस ने माना है कि इस घटना के पीछे वसूली का कोण स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।

SPS के प्रवक्ता इयान मैकडोनाल्ड ने बताया, “यह घटना वसूली जैसी प्रतीत होती है। प्रांतीय एक्सटॉर्शन टास्क फोर्स और स्थानीय पुलिस मिलकर जांच कर रही हैं।” हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन ताजा फायरिंग में कैफे की संपत्ति को गंभीर नुकसान पहुंचा। हमले के वक्त स्टाफ अंदर मौजूद था।

कपिल शर्मा को क्यों निशाना बनाया गया?

हालांकि सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि यह हमला लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का हिस्सा है, जो भारतीय सेलेब्रिटीज़ और कारोबारियों से वसूली करने या धार्मिक मुद्दों पर धमकी देने के लिए कुख्यात है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर हमला प्रतीकात्मक (symbolic) भी हो सकता है, ताकि बॉलीवुड से जुड़े लोगों और कनाडा में रह रहे भारतीयों को संदेश दिया जा सके।

पहले भी हुए हैं हमले

बढ़ता गैंग-एक्सटॉर्शन संकट

सरी पुलिस के अनुसार, 2025 में अब तक 65 वसूली के मामले और 35 गोलीबारी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इन घटनाओं ने कनाडा में भारतीय मूल के कारोबारियों और सेलेब्रिटीज़ के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है। (एजेंसी के इनपुट के साथ)

Advertisement
Tags :
BollywoodThreatCanadaCrimeCanadaShootingGoldyDhillonKapilSharmaKapilSharmaRestaurantKapsCafeLawrenceBishnoiGangSurreyAttackकनाडाक्राइमकनाडाशूटिंगकपिल शर्माकपिल शर्मारेस्टोरेंटकैप्सकैफ़ेगोल्डीढिल्लनबॉलीवुडधमकीलॉरेंसबिश्नोईगैंगसरेअटैक
Show comments