ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Nagpur Violence : पुलिस ने 14 और लोगों को किया गिरफ्तार, 10 किशोर भी हिरासत में; 3 नई प्राथमिकी दर्ज

हालात का जायजा लेने के लिए सिविल लाइंस स्थित पुलिस भवन में बैठक
Advertisement

नागपुर, 21 मार्च (भाषा)

Nagpur Violence : महाराष्ट्र के नागपुर शहर में इस सप्ताह की शुरुआत में हुई हिंसा के सिलसिले में शुक्रवार को 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इससे मामले में अब तक पकड़े गए लोगों की कुल संख्या 105 हो गई है।

Advertisement

पुलिस के अनुसार, नागपुर हिंसा के सिलसिले में 10 किशोर भी हिरासत में लिए गए हैं। हिंसा को लेकर 3 नई प्राथमिकी भी दर्ज की गई हैं। गत 17 मार्च को नागपुर के कई हिस्सों में उस समय बड़े पैमाने पर पथराव और आगजनी की खबरें आईं, जब यह अफवाह फैली कि छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान कुरान की आयत लिखी एक चादर जलाई गई।

नागपुर के पुलिस आयुक्त रवींद्र कुमार सिंघल ने कहा कि दंगों के सिलसिले में शहर के विभिन्न हिस्सों से 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दंगों के सिलसिले में तीन और प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। शहर के कुछ हिस्सों से कर्फ्यू हटाने का फैसला उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद लिया जाएगा।

सिंघल ने हालात का जायजा लेने के लिए सिविल लाइंस स्थित पुलिस भवन में बैठक की। नागपुर हिंसा के दौरान पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) स्तर के तीन अधिकारियों सहित 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। मुख्य आरोपी फहीम खान पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement
Tags :
CM Devendra FadnavisDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMaharashtraNagpurNagpur violenceNagpur Violence Updatesprotests in Nagpurदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज