मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शहीदी दिवस को समर्पित नगर कीर्तन पंजाबी यूनिवर्सिटी पहुंचा

संगरूर, 12 जुलाई (निस)श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित भव्य नगर कीर्तन 11 जुलाई 2025 को सुबह 9 बजे श्री आनंदपुर साहिब से शुरू होकर रात 9:30 बजे पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला के मुख्य द्वार पर पहुंचा।...
Advertisement

संगरूर, 12 जुलाई (निस)श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित भव्य नगर कीर्तन 11 जुलाई 2025 को सुबह 9 बजे श्री आनंदपुर साहिब से शुरू होकर रात 9:30 बजे पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला के मुख्य द्वार पर पहुंचा। यहां परिसर निवासियों, विश्वविद्यालय प्रशासन और आसपास की संगत ने स्वागत किया।

नगर कीर्तन के आगमन पर, परिसर निवासियों द्वारा संगत के लिए जलपान और लंगर की व्यवस्था की गई। विश्वविद्यालय प्रशासन, गुरुद्वारा प्रबंधक समिति और ग्रंथी साहिबों ने गुरु साहिब को रुमाला साहिब भेंट किया और पंज प्यारे (पांच प्यारों) को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पूर्व सुरक्षा अधिकारी एवं एआईजी क्राइम ब्रांच अमरजीत सिंह घुम्मन ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, विश्वविद्यालय प्रशासन और संगत का धन्यवाद किया तथा इस कार्यक्रम की सफलता की सराहना की।

Advertisement
Show comments