Naga-Sobhita Wedding: नागार्जुन ने ऐसे किया बहू शोभिता का वेलकम, बांधे तारीफों के पुल
Naga-Sobhita Wedding: This is how Nagarjuna welcomed daughter-in-law Sobhita, praised her a lot
चंडीगढ़, 5 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Naga-Sobhita Wedding: सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग 4 दिसंबर के शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस खूबसूरत जोड़ी की तस्वीरें व वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही हैं। फैंस उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रही है।
इसी बीच, नागार्जुन ने आज अपने बेटे बहू को शादी की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जो खूब वायरल हो रही है। इसी के साथ उन्होंने शादी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें नागा चैतन्य और शोभिता संग पोज देते हुए काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
नागार्जुन ने पोस्ट पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "शोभिता और नागा चैतन्य के नए खूबसूरत चैप्टर मेरे लिए स्पेशल और इमोशनल मोमेंट रहा है। मेरे प्यारे चैतन्य को बहुत बधाई और डियर शोभिता का घर में स्वागत है। तुम पहले ही हमारी जिंदगी में बहुत सारी खुशियां ले आई हो।"
बता दें कि नागा चैतन्य ने इससे पहले एक्ट्रेस समांथा संग शादी की थी लेकिन कुछ सालों में ही दोनों का तलाक हो गया। वहीं, नागा चैतन्य को आखिरी बार Custody में देखा गया था।


