मेरा हलफनामा इस बात की ताईद कि मैं भी था कश्मीर पर वार्ता का पक्षधर
जेल में बंद कश्मीरी अलगाववादी यासीन मलिक ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वीपी सिंह और इंद्र कुमार गुजराल, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और वरिष्ठ वामपंथी नेताओं ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की कश्मीर पर शांति पहल का समर्थन किया था।
मलिक ने यह हलफनामा अपने इस दावे को पुष्ट करने के लिए प्रस्तुत किया कि उन्होंने बातचीत के माध्यम से कश्मीर विवाद के समाधान का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि मेरा हलफनामा इस बात की ताईद कि मैं भी कश्मीर पर वार्ता का पक्षधर था। 'द ट्रिब्यून' के पास मौजूद हलफनामे की प्रति में यह दावा भी किया गया कि वाजपेयी और तत्कालीन गृह मंत्री आडवाणी ने 2001 में उन्हें पासपोर्ट जारी किया था। उन्हें वैध वीजा के साथ अमेरिका, ब्रिटेन और पाकिस्तान यात्रा की अनुमति मिली। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई बैठकों में हमने वाजपेयी की शांति पहल का समर्थन करने के लिए विपक्ष को साथ लिया।