मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bigg Boss 18 में नजर आएंगी मुस्कान बामने, बोलीं- मेरे लिए यह बड़ा अवसर

धारावाहिक ‘अनुपमा' में पाखी का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुईं हैं मुस्कान बामने
फोटो स्रोत मुस्कान बामने के एक्स अकाउंट से
Advertisement

मुंबई, 7 अक्तूबर (भाषा)

Bigg Boss 18: लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘अनुपमा' में पाखी का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुईं मुस्कान बामने अब ‘बिग-बॉस 18' में नजर आएंगी जिसे उन्होंने अपने लिए एक बड़ा अवसर बताया है।

Advertisement

अभिनेत्री मुस्कान ने 2020 से 2023 तक पाखी की भूमिका निभाई। उन्होंने 2017 में श्रद्धा कपूर अभिनीत ‘हसीना पारकर' से बड़े पर्दे पर अभिनय की शुरुआत की।

बामने ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘ ‘बिग बॉस 18' एक बहुत बड़ा अवसर है। ‘अनुपमा' छोड़ने पर मैंने सोचा कि मुझे कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे मेरा स्तर ऊपर उठे। मैंने टीवी, विज्ञापन और कुछ फिल्में की हैं तो क्यों न कोई रियलिटी शो करू? मेरे पास फिर ‘बिग बॉस' का प्रस्ताव आया और मैंने सोचा कि चलो इसे करते हैं।''

अभिनेत्री मुस्कान बामने (25) ने कहा कि वह पर्दे पर मां की भूमिका निभाने के लिए तैयार नहीं थी, इसलिए उन्होंने रूपाली गांगुली अभिनीत धारावाहिक ‘अनुपमा' छोड़ा उन्होंने कहा, ‘‘यह (अनुपमा) बहुत बड़ा शो है, लोग इसे पसंद करते हैं लेकिन मैं एक मां की भूमिका निभाने में सहज नहीं थी...।'' बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मेजबानी में ‘बिग बॉस' का 18वां सीजन रविवार रात ‘कलर्स टीवी' पर प्रसारित हुआ।

Advertisement
Tags :
big boss contestantbig-boss 18'muskana bamnesalman khanserial anupamaधारावाहिक अनुपमाबिग बास के प्रतिभागीबिग-बॉस 18'मुस्कान बामनेसलमान खान
Show comments