ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Muursidabad violence वक्फ अधिनियम के विरोध में मुर्शिदाबाद में हिंसा, 110 से अधिक गिरफ्तार

कोलकाता, 12 अप्रैल (एजेंसी)Muursidabad violence पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में पुलिस ने 110 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह हिंसा शुक्रवार को मालदा,...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

कोलकाता, 12 अप्रैल (एजेंसी)
Muursidabad violence पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में पुलिस ने 110 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह हिंसा शुक्रवार को मालदा, मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में भड़क गई थी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वैन समेत कई वाहनों में आग लगा दी, पथराव किया और सड़कों को अवरूद्ध कर दिया।

पुलिस ने बताया कि सुती और शमशेरगंज इलाकों से 110 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 70 लोग सुती और 41 लोग शमशेरगंज से थे। शनिवार की सुबह स्थिति तनावपूर्ण थी, लेकिन किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। मुर्शिदाबाद में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और हिंसा वाले इलाकों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।

Advertisement

सुरक्षा स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी है और किसी को भी इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जा रही है। पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से बचने की अपील की है।

हिंसा में घायल एक नाबालिग लड़के को पुलिस की गोलीबारी में घायल होने के बाद कोलकाता के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने ममता बनर्जी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अगर सरकार स्थिति को संभालने में असमर्थ है तो केंद्र से मदद मांगी जाए। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि यह विरोध नहीं, बल्कि जिहादी ताकतों द्वारा किया गया एक पूर्व नियोजित हमला था।

अधिकारी ने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Advertisement
Tags :
Bengal unrestBJP criticismMuursidabad violencePolice arrestsPolitical InstabilityProtestors clashWaqf Act protestsWest Bengalपश्चिमबंगालपुलिसकार्यवाहीप्रदर्शनकारियोंकीगिरफ्तारीभा.ज.पाममता बनर्जीमुर्शिदाबादराजनीतिकतनाववक्फअधिनियमविरोधहिंसा