Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Murshidabad violence : जियाउल शेख के 2 बेटे गिरफ्तार, पिता-पुत्र की हत्या के मुख्य संदिग्धों में से एक; अन्य 6 हिरासत में

6 लोगों को पूछताछ के लिए बनहरपाली पुलिस थाने ले जाया गया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भुवनेश्वर, 21 अप्रैल (भाषा)

पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने ओडिशा पुलिस की मदद से आज झारसुगुड़ा से जियाउल शेख के 2 बेटों को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह मुर्शिदाबाद के जाफराबाद में पिछले दिनों हुई हिंसा के दौरान पिता-पुत्र की हत्या के मुख्य संदिग्धों में से एक है। पुलिस ने शेख के दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान बानी इसराइल और सेफाउल हक के रूप में हुई है।

Advertisement

संबलपुर के पुलिस महानिरीक्षक (उत्तरी रेंज) हिमांशु लाल ने फोन पर बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस दल ने उन्हें रोकने के लिए चेतावनी स्वरूप हवा में चार राउंड गोलियां चलाईं। पुलिस दल ने दोनों आरोपियों को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया। बानी इसराइल और सेफाउल हक के अलावा, सोमवार को कई छापों के बाद मुर्शिदाबाद के छह और निवासियों को भी पकड़ा गया। ये लोग कथित तौर पर मुर्शिदाबाद हिंसा की घटना में शामिल हैं।

उनकी पहचान बाबुल एसके, अब्दुल खालिक, सबा करीम, रोनी एसके, मनारुल एसके और अजफरुल एसके के रूप में हुई है। सभी मुर्शिदाबाद के हैं। हिंसा में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। आईजीपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्तौल भी बरामद की है। पश्चिम बंगाल पुलिस एसटीएफ मुर्शिदाबाद जिले में पिता-पुत्र हरगोबिंद दास और उनके बेटे चंदन दास की हत्या के मामले की जांच के तहत दोनों की तलाश कर रही थी।

गिरफ्तार किए गए दो लोगों और हिरासत में लिए गए 6 लोगों को पूछताछ के लिए बनहरपाली पुलिस थाने ले जाया गया। ये लोग बनहरपाली थाना क्षेत्र के बुंडुबहाल में मजदूरी करते थे। ईद के दौरान अपने घर मुर्शिदाबाद गए थे और वहां कथित तौर पर हिंसा में शामिल हुए थे। उसके बाद वे झारसुगुड़ा वापस आ आए।

Advertisement
×