Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Murder in Kaithal: कैथल में दो किशोरों की गला रेत कर हत्या, डबल मर्डर से गांव में फैली सनसनी

Murder in Kaithal: एक किशोर कक्षा दसवीं और दूसरा कक्षा 12वीं का था छात्र
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
घटनास्थल पर जमा भीड़। हप्र
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र, कैथल, 19 मई

Murder in Kaithal: कैथल जिले के धनौरी गांव में दो किशोरों की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। दोनों मृतक बरटा गांव के निवासी थे और बीते दिन शाम 5:30 बजे से लापता थे। आज सुबह ग्रामीणों ने धनौरी गांव के पास स्थित एक नाले में दोनों किशोरों के शव पड़े देखे, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि दोनों किशोरों की गर्दन पर किसी तेजधार हथियार से हमला किया गया है, जिससे उनकी मौत हुई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस द्वारा मृतकों की पहचान और उनके परिजनों से जानकारी जुटाई जा रही है। दोनों किशोरों की आयु लगभग 14 वर्ष बताई जा रही है। घटना के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है, और न ही किसी आरोपी की पहचान हो सकी है।गांव में डबल मर्डर की इस घटना से दहशत का माहौल बना हुआ है।

थाना प्रभारी बोले- मामले की जांच जारी

सदर थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही हत्यारों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही, यह जानने की कोशिश भी की जा रही है कि इस दोहरे हत्याकांड के पीछे क्या कारण रहे।

सिर पर चोट के निशान

जांच टीम के साथ मौके पर पहुंचे कैथल डीएसपी वीरभान ने बताया कि उन्हें डबल मर्डर की सूचना मिली है यह दोनों युवक कल सायं 5:30 बजे से गायब थेl आज सुबह नहर के आसपास दोनों बच्चे के शव मिले हैं। सिर पर चोट के निशान हैं l एक किशोर कक्षा दसवीं का छात्र और दूसरा 11वीं कक्षा का छात्र थाl पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है शीघ्र ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

Advertisement
×