ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Murder in Jind: जींद में कार सवार लोगों ने दो भाइयों की गोली मारकर हत्या की

Murder in Jind: प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था झगड़ा
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 9 अप्रैल

Murder in Jind: जींद में कार सवार लोगों ने दो भाइयों की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना मंगलवार रात लगभग 2 बजे की है। मृतकों के शव जींद के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Advertisement

निर्जन गांव निवासी 44 वर्षीय सतीश और 50 वर्षीय दिलबाग का गांव के ही कुछ लोगों के साथ सफीदों रोड बाईपास पर सत्यम गैस एजेंसी के गोदाम के निकट ही प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी मामले में रात को 11 बजे के करीब सतीश व दिलबाग के साथ दूसरे गुट के आरोपियों का झगड़ा भी हुआ।

इसके बाद रात 2 बजे के करीब गाड़ी में सवार होकर कुछ लोग आए और आते ही सतीश तथा दिलबाग पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें सतीश और दिलबाग दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर सतीश का बेटा मोहित बाहर आया तो दोनों जमीन पर पड़े थे। मोहित दोनों को लेकर जींद के सिविल अस्पताल पहुंचा। यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi Newsjind newsMurder in Jindजींद में मर्डरजींद समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार