Municipality Elections : आजाद उम्मीदवार राकेश पाल बने इन्द्री नगरपालिका चेयरमैन, भाजपा के जसपाल बैरागी को 952 मतों से हराया
गुंजन कैहरबा/इन्द्री, 12 मार्च (निस)
Municipality Elections 2025 : इन्द्री नगरपालिका चेयरमैन पद पर आजाद उम्मीदवार राकेश पाल ने भाजपा उम्मीदवार जसपाल बैरागी को 952 मतों के अंतर से हरा कर शानदार जीत दर्ज की। एसडीएम अशोक मुंजाल व डीएसपी सतीश गौतम ने राकेश पाल को जीत का प्रमाण-पत्र भेंट किया। जीत के बाद राकेश पाल के समर्थकों ने शहर भर में रोड़ शो निकाला। आतिशबाजी की और खुशियां मनाई।
भाजपा उम्मीदवार को जिताने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुनावी सभा को संबोधित किया था। इसके साथ ही इन्द्री विधायक रामकुमार कश्यप सहित भाजपा के अनेक बड़े नेताओं ने प्रचार किया था। इसके बावजूद भाजपा प्रत्याशी की हार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
नगरपालिका चेयरमैन पद के लिए भाजपा की तरफ से टिकट नहीं मिलने पर बगावत करके राकेश पाल ने आजाद उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा था। कुल मतों में राकेश पाल को सबसे अधिक 4863 वोट मिले, वहीं भाजपा के उम्मीदवार जसपाल को 3911 मत मिले और आजाद प्रत्याशी कर्मबीर कश्यप को 822 मत मिले।
कुल 14 वार्डों में कुल वार्ड नं.-1, 2, 3, 6, 7, 8, 9, 12 और 13 वार्ड में राकेश पाल की बढ़त रही। वहीं भाजपा के जसपाल को वार्ड नं.-4, 10, 11 और 14 में बढ़त मिली। वार्ड नं.-5 में कर्मबीर कश्यप को बढ़त मिली। राउंड एक में चार वार्डों की गिनती हुई। एसडीएम अशोक मुंजाल ने उम्मीदवारों को मिले मतों की जानकारी दी। पहले राउंड में चार में से तीन वार्डों और कुल मिलाकर बढ़त मिलने से आजाद उम्मीदवार राकेश पाल का चेहरा खिल गया।
वार्ड अनुसार यह रहे परिणाम के आंकड़े-
वार्ड नं.-1 में कुल पड़े 827 मतों में से राकेश पाल को 420, जसपाल को 383, कर्मबीर को 11 और नोटा को 13 मत पड़े। वार्ड नं.-2 में राकेश पाल को 281, जसपाल को 214, कर्मबीर को 12 और नोटा को तीन वोट मिले। वार्ड नं.-3 में राकेश पाल को 534, जसपाल को 251, कर्मबीर को 27 और नोटा को तीन तथा वार्ड नं.-4 में राकेश पाल को 282, जसपाल को 333, कर्मबीर को 16 और नोटा को चार वोट मिले।
दूसरे राउंड के तहत हुई गिनती में वार्ड नं.-5 में कर्मबीर को सबसे अधिक 319, जसपाल को 175 और राकेश पाल को 151, वार्ड नं-6 में राकेश पाल को सबसे अधिक 453, जसपाल को 248 और कर्मबीर को 90, वार्ड नं. सात में राकेश को 504, जसपाल को 223 और कर्मबीर को 26 वोट, वार्ड नं. आठ में राकेश को 517, जसपाल को 197 व कर्मबीर को 47 वोट मिले। वार्ड नं. नौ में वार्ड नं.-9 में राकेश पाल को 375 व जसपाल को 268 वोट मिले। वार्ड नं.-10 में जसपाल को 314 व राकेश को 204, वार्ड नं.-11 में जसपाल को 467 व राकेश पाल को 160, वार्ड नं.-12 में राकेश पाल को 446 व जसपाल को 354, वार्ड नं.-13 में राकेश पाल को 353 व जसपाल को 235 तथा वार्ड नं.-14 में राकेश पाल को 183 व जसपाल को 249 वोट मिले। पूरे शहर में नोटा को कुल 163 वोट मिले।
भाईचारे का चुनाव भाईचारे ने जीता: राकेश पाल
जीत दर्ज करके चेयरमैन बने राकेश पाल का कहना है कि चुनाव में उन्हें कुर्सी चुनाव निशान मिला था और जनता ने उन्हें कुर्सी भेंट कर दी है। इसके लिए वे शहर की समस्त जनता का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव शहर के भाईचारे का चुनाव था और भाईचारे ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान शहर में सुविधाओं से सम्पन्न पुस्तकालय, डॉ. भीमराव अंबेडकर हर्बल पार्क के विस्तारीकरण व सौंदर्यीकरण, शहर में स्वच्छता, सुंदरता तथा बंदरों व आवारा पशुओं से शहर को मुक्त करना आदि कामों को प्राथमिकता के साथ करवाया जाएगा।
वार्ड तीन से बलजिन्द्र सिंह सबसे अधिक मतों के अंतर से जीते
नगरपालिका चुनाव में कुल 14 वार्डों में से पार्षद पद के लिए 11 वार्डों में वोट डाले गए थे। वार्ड नं.-2, 4 और 14 में सर्वसम्मति के कारण पहले ही पार्षद चुने जा चुके थे। बुधवार को हुई मतगणना में वार्ड नं. 1 से प्रिंस ने 143 मतों के अंतर से अपनी प्रतिद्वंद्वी तन्नु सैनी को हराकर जीत दर्ज की। प्रिंस ने 416 वोट और तन्नु को 273 वोट मिले। वार्ड नं.-3 में सबसे अधिक वोटों के अंतर से बलजिन्द्र सिंह ने जीत दर्ज की। उन्होंने 688 वोट प्राप्त किए, जबकि उनके जतिन कुमार को केवल 70 वोट मिले। वार्ड नं.-5 में पार्षद पद का सेहरा बलकार सिंह के सिर पर बंधा। उन्होंने कुल 686 डले मतों में से 286 मत प्राप्त किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रामेश्वर दास को 171 और पवन कुमार को 126 वोट मिले। वार्ड नं.-6 में गुरमीत सिंह ने 456 वोट प्राप्त करके पार्षद बने।
नसे मुकाबला कर रहे कपिल कुमार को 119 मत मिले। वार्ड नं.-7 में कुल 767 डाले गए मतों में से 301 मत प्राप्त करके कवलजीत सिंह ने जीत दर्ज की। उनके प्रतिद्वंद्वी राजिन्द्र कुमार को 218 व गौतम कुमार को 116 वोट मिले। वार्ड नं.-8 में प्रदीप कुमार ने 365 वोट लेकर जीत दर्ज की। वहीं राकेश कुमार को 267 वोट मिले। वार्ड नं. 9 में सरबजीत कौर को हराकर वीना रानी पार्षद चुनी गई। वार्ड नं.-10 में शांति देवी ने मनोज कुमार को हराकर जीत दर्ज की। शांति देवी को कुल 439 वोट मिले। वार्ड नं.-11 में गुरइकबाल सिंह ने अनुज के 254 वोटों के मुकाबले में 384 वोटें प्राप्त करके जीत दर्ज की। वार्ड नं.-12 में पांच उम्मीदवारों में सीमा ने 385 वोटें प्राप्त करके जीत दर्ज की। वार्ड नं.-13 में निशा को जीत मिली, जिन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी मंजीत के 207 मतों के मुकाबले में 246 वोट प्राप्त किए। इससे पहले वार्ड नं.-2 से शशिकांता, वार्ड नं.-4 से अनिल वोहरा और वार्ड नं.-14 से जितेन्द्र खन्ना सर्वसम्मति से पार्षद बन चुके हैं।