Municipal Elections 2025 : रोहतक में 3 लाख मतदाता करेंगे मेयर व पार्षदों की किस्मत का फैसला, केंद्र में होगी टू लेयर सुरक्षा
अनिल शर्मा/रोहतक, 1 मार्च
Municipal Elections 2025 : तीन विधानसभाओं से मिलकर बना रोहतक नगर निगम में 3,19,210 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे और यह नगर निगम बनने के बाद तीसरा चुनाव होगा, जिसमें सीधे मेयर पद के लिए चुनाव करवाया जाएगा।
इससे पहले 2013 में कांग्रेस की रेनू डाबला 2018 में भाजपा से मनमोहन गोयल चुनाव लड़ चुके हैं। चुनाव अधिकारी गायत्री अहलावत ने बताया कि रोहतक नगर निगम चुनाव में कुल 22 वार्ड है, जिसमें 122 प्रत्याशी अपने भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं मेयर पद के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जो बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं l
ऐसे में रोहतक नगर निगम चुनाव में विधानसभा से ज्यादा बड़ा इलाका है और नगर निगम में कलानौर,गढ़ी सापला किलोई और रोहतक तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं। ऐसे में प्रत्याशी सीधे मेयर पद के लिए वोट डालकर चुनाव करेगी।
2 मार्च को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा और 12 मार्च को सुबह आठ बजे काउंटिंग शुरू होगी। उसी दिन चुनाव परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। 2 मार्च को 1,65,856 पुरुष मतदाता है तो वहीं 1,53,350 महिला मतदाता हैं। चार किन्नर मतदाता भी इस बार अपने मत का प्रयोग करेंगे।
22 वार्डो में 285 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में 49 संवेदनशील तथा 19 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। सुरक्षा के चलते अतिरिक्त फोर्स को पुलिस लाइन में अलर्ट मोड पर तैनात किया गया है। साथ मतदान केंद्र व स्ट्रांग रूम की टू लेयर सुरक्षा की गई है।