Mumbai's heart touching incident चलती ट्रेन से गिरती महिला को रेलवे सुरक्षा कर्मी ने किया बचा
मुंबई, 9 मार्च (एजेंसी)
Mumbai's heart touching incident बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई, जब एक महिला चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करते हुए अपना संतुलन खो बैठी और ट्रेन से खींची जा रही थी। लेकिन तभी, एक रेलवे सुरक्षा कर्मी की तत्परता ने उसकी जान बचा ली।
महिला ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थी, तभी अचानक वह असंतुलित हो गई और ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के खतरनाक गैप में गिरने वाली थी। लेकिन, फुर्ती से प्रतिक्रिया देते हुए रेलवे सुरक्षा कर्मी ने उसे खींचकर ट्रेन से बाहर खींच लिया।
रेल मंत्रालय ने इस घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और यात्रियों से अपील की कि वे कभी भी चलती ट्रेन से न चढ़ें और न उतरें। मंत्रालय ने लिखा, "बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करते हुए गिरने लगी, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी ने उसे तुरंत बचा लिया।"
इस घटना ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि रेलवे सुरक्षा कर्मियों की तत्परता और जागरूकता किसी भी दुर्घटना को टाल सकती है। साथ ही, यात्रियों को भी यह याद रखना चाहिए कि ट्रेन से उतरते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए।