Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Mumbai Weather Update : बारिश के कारण जनजीवन ठप होने के एक दिन बाद मुंबईवासियों को राहत, हार्बर लाइन पर ट्रेन सेवाएं बहाल

मुंबई में रात भर रुक-रुक कर वर्षा होती रही और बुधवार सुबह बारिश की तीव्रता कम हो गई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Mumbai Weather Update : मुंबई में रात भर रुक-रुक कर वर्षा होती रही और बुधवार सुबह बारिश की तीव्रता कम हो गई, जिससे जनजीवन पटरी पर लौट आया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर 15 घंटे ट्रेन सेवाएं ठप रहने के बाद बुधवार तड़के तीन बजे लोकल ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गयीं जिससे यात्रियों को राहत मिली। बारिश के कारण एक दिन के अवकाश के बाद स्कूल और कॉलेज भी खुल गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित होने के एक दिन बाद बुधवार सुबह मुंबई में लोकल ट्रेनों सहित सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं सामान्य रूप से बहाल हो गईं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को मुंबई के लिए भारी बारिश का ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया और बृहस्पतिवार से महानगर में बारिश की तीव्रता कम होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया।

Advertisement

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई के पश्चिमी उपनगरों का प्रतिनिधित्व करने वाली सांताक्रूज वेधशाला ने बुधवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे की अवधि में 200 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दक्षिण मुंबई स्थित कोलाबा वेधशाला में 107.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी उपनगर स्थित सांताक्रूज वेधशाला में 24 घंटे की अवधि के दौरान 209 मिमी बारिश दर्ज की गई।''

महानगर के अन्य इलाकों में भी तेज बारिश हुई। मंगलवार और बुधवार सुबह के बीच विक्रोली में 229.5 मिमी, मुंबई हवाई अड्डे पर 208 मिमी, भायखला में 193.5 मिमी, जुहू में 150 मिमी और बांद्रा में 137.5 मिमी बारिश हुई। महानगरपालिका के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह छह बजे तक 22 घंटों की अवधि में महानगर में औसतन 100 मिमी से अधिक बारिश हुई। उन्होंने बताया कि मुंबई में औसतन 131.51 मिमी, पूर्वी उपनगरों में 159.66 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 150.60 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मुंबई में मूसलाधार बारिश के बीच मंगलवार शाम एलिवेटेड ट्रैक पर, यात्रियों से खचाखच भरी दो मोनोरेल ट्रेन फंस गई थीं, जिसके बाद 782 यात्रियों को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया। बचाव अभियान में शामिल एक अधिकारी ने मंगलवार देर रात बताया कि एहतियात के तौर पर, दमकल कर्मियों ने जमीन पर गद्दे बिछा दिये थे, ताकि मोनोरेल ट्रेन से किसी यात्री के कूदने की स्थिति में उसे चोट न आए, लेकिन ऐसी नौबत नहीं आयी। उन्होंने बताया कि बचाव दल ने यात्रियों को बाहर निकालने के लिए खिड़कियां तोड़ दीं और ट्रेन के दरवाजे खोल दिए।

मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर पटरियों पर एकत्र पानी कम होने के बाद लोकल ट्रेन सेवाएं बुधवार तड़के तीन बजे से बहाल हो गईं। मुंबई में भारी बारिश के बाद पटरियों के जलमग्न होने के कारण शहर की जीवनरेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवाएं ठप हो गयी थीं। दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और ठाणे स्टेशनों के बीच मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर उपनगरीय सेवाएं आठ घंटे तक निलंबित रहने के बाद मंगलवार शाम को बहाल हो गयी थीं। एक प्रवक्ता ने बताया कि मध्य रेलवे की सभी लाइनों पर अभी रेल परिचालन चालू हैं।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बुधवार सुबह एक बयान में कहा कि मध्य, पश्चिमी और हार्बर लाइनों पर लोकल ट्रेन सेवाएं और बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) की बस सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। बीएमसी ने कहा कि उसकी पूरी मशीनरी जमीनी स्तर पर मौजूद है और स्थिति पर नजर रखने तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है। बयान में कहा गया है, ‘‘सभी विभाग अलर्ट पर हैं और जरूरत पड़ने पर जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार हैं।'' बीएमसी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की और उनसे आग्रह किया कि वे सत्यापित जानकारी या आपात स्थिति के दौरान सहायता के लिए नगर निगम के आपातकालीन नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर 1916 पर संपर्क करें।

Advertisement
×