Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Mumbai Rain Shutdown मुंबई में मूसलधार बारिश : सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज बंद, यातायात प्रभावित

मुंबई में मंगलवार को हुई मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। निचले इलाकों में जलभराव, सड़क और रेल यातायात पर असर तथा सरकारी दफ्तरों और शिक्षण संस्थानों की बंदी ने हालात बिगाड़ दिए। नगर निगम (बीएमसी) ने लगातार बारिश...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मुंबई में बारिश के बीच पानी से भरी सड़क से गुजरते यात्री। -पीटीआई
Advertisement

मुंबई में मंगलवार को हुई मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। निचले इलाकों में जलभराव, सड़क और रेल यातायात पर असर तथा सरकारी दफ्तरों और शिक्षण संस्थानों की बंदी ने हालात बिगाड़ दिए।

नगर निगम (बीएमसी) ने लगातार बारिश और भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी रेड अलर्ट को देखते हुए सरकारी और अर्ध-सरकारी दफ्तर बंद रखने की घोषणा की। निजी कंपनियों से भी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति देने की अपील की गई।

Advertisement

स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी

बारिश और चेतावनी के चलते मुंबई व आसपास के जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए। उच्च शिक्षा निदेशालय ने कोकण क्षेत्र—पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग—के सभी वरिष्ठ महाविद्यालयों में अवकाश घोषित किया।

24 घंटे में रिकॉर्ड बारिश

आईएमडी के मुताबिक बीते 24 घंटों में कई क्षेत्रों में 200 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।

  • विक्रोली : 255.5 मिमी
  • बायकुला : 241 मिमी
  • जुहू : 221.5 मिमी
  • बांद्रा : 211 मिमी
  • महालक्ष्मी क्षेत्र में अपेक्षाकृत कम 72.5 मिमी वर्षा हुई।

यातायात पर असर

  • लगातार बारिश से दादर, परेल, सायन, अंधेरी और चेंबूर जैसे क्षेत्रों में जलभराव हुआ।
  • लोकल ट्रेनें सेंट्रल लाइन पर औसतन 10 मिनट और हार्बर लाइन पर 5 मिनट देरी से चलीं।
  • वेस्टर्न रेलवे की सेवाएं भी धीमी रहीं।
  • बेस्ट बसों को कई रूटों पर मोड़ना पड़ा।
  • ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे और ईस्टर्न फ्रीवे के कुछ हिस्सों में पानी भर गया।

पुलिस और प्रशासन की अपील

मुंबई पुलिस आयुक्त देवेन्द्र भारती ने लोगों से घरों में रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि कृपया केवल आवश्यकता होने पर ही बाहर निकलें। ऊंचे ज्वार के दौरान समुद्र किनारे न जाएं। आपात स्थिति में मुंबई पुलिस हमेशा मदद के लिए मौजूद है।

समुद्री ज्वार और पूर्वानुमान

मंगलवार सुबह 9.16 बजे 3.75 मीटर ऊंचा ज्वार और रात 8.53 बजे 3.14 मीटर ऊंचा ज्वार आने की संभावना है। आईएमडी ने शहर और उपनगरों में “बहुत भारी से अति भारी बारिश” और तेज हवाओं का पूर्वानुमान जताया है।

Advertisement
×