Mumbai Rain : मुंबई में रुक-रुक कर होती रही बारिश, BMC की आपातकालीन टीम तैनात
भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव होने की संभावना
Mumbai Rain : मुंबई में रविवार को रुक-रुक कर भारी वर्षा होती रही, जिसके मद्देनजर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शहर में तुरंत आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम को तैनात कर दिया। बीएमसी द्वारा साझा किये गए आंकड़ों के अनुसार, पश्चिमी उपनगरों में से कुछ में सुबह आठ बजे से अपराह्न एक बजे तक पांच घंटों में 50 मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गई।
मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेन सेवाएं कुछ समय की देरी से चल रही हैं। बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांस्पोर्ट (बेस्ट) उपक्रम की बसें बिना किसी मार्ग परिवर्तन के परिचालित हो रही हैं। बीएमसी ने एक बयान में कहा कि मुंबई और उपनगरों में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव होने की संभावना है। सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं।
जलभराव को रोकने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर निचले इलाकों में सभी पंप (पानी निकालने के लिए) 24 घंटे चालू रखे गए हैं। नगर निकाय ने कहा कि मुंबई और उपनगरों में कहीं भी निचले इलाकों में जलभराव का कोई बड़ा मामला सामने नहीं आया है। बारिश जारी रहने के बावजूद वाहन और रेल यातायात मुख्यत: अप्रभावित रहा और हिंदमाता, गांधी मार्केट, चूनाभट्टी, मलाड, दहिसर और मानखुर्द अंडरपास सहित प्रमुख अंडरपास एवं जंक्शन से सुचारू आवाजाही की सूचना मिली है।
बीएमसी का जल निकासी विभाग निचले इलाकों में जमा पानी को बाहर निकालने के लिए लगातार निगरानी रख रहा है। बीएमसी के एक अधिकारी के अनुसार, मुंबई एवं उपनगरों में बादल छाए रहेंगे, भारी से बहुत भारी बारिश के साथ बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, ‘‘अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना'' है। कोलाबा वेधशाला ने रविवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे में 120.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की।
आईएमडी के अनुसार, इस अवधि के दौरान प्रमुख क्षेत्रों में जुहू में 88 मिलीमीटर, बांद्रा में 82.5 मिलीमीटर और महालक्ष्मी में 28 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अपराह्न दो बजकर 55 मिनट पर समुद्र में 3.24 मीटर की ऊंची लहरें उठने और रात आठ बजकर 50 मिनट पर 1.31 मीटर तक ऊंची लहरें उठने का अनुमान है। आईएमडी ने रविवार को पड़ोसी जिलों रायगढ़, ठाणे और पालघर के लिए भी ‘रेड अलर्ट' जारी किया है। ठाणे और पालघर जिलों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं हुईं। भारी बारिश होने से जलजमाव हो गया और कुछ मकान ढह गए, जबकि बांधों में पानी भर गया।