मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Saif Ali Khan मामले में मुंबई पुलिस का आया बयान, कहा- गिरफ्तार बांग्लादेशी व्यक्ति के खिलाफ सबूत पुख्ता

पुलिस के पास चेहरा का मिलान कराने का भी विकल्प
Advertisement

मुंबई, 28 जनवरी (भाषा)

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने कहा कि मामले में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक के खिलाफ उसके पास पर्याप्त और पुख्ता सबूत हैं। सैफ (54) पर 16 जनवरी को तड़के मुंबई के बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में एक हमलावर ने चाकू से छह बार वार किए थे। पुलिस ने इस मामले के सिलसिले में 19 जनवरी को बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ ​​विजय दास को पड़ोसी ठाणे जिले से गिरफ्तार किया था।

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम क्षेत्र) परमजीत दहिया ने कहा कि अपराध शाखा और डीसीपी जोन 9 की टीम ने "शानदार तरीके से सबूत-आधारित पहचान" की। मुंबई पुलिस के पास आरोपी व्यक्ति के खिलाफ दस्तावेजी, भौतिक और तकनीकी सहित पर्याप्त और पुख्ता सबूत हैं। जहां तक ​​आरोपपत्र दाखिल करने से पहले साक्ष्य संग्रह के तहत आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने का सवाल है, पुलिस के पास चेहरा का मिलान कराने का भी विकल्प है और हम इसका इस्तेमाल करेंगे।

मामले की जांच के दौरान पुलिस को वारदात में उसके (आरोपी) साथ किसी और के शामिल होने का कोई संकेत नहीं मिला।" उन्होंने बताया कि पुलिस उन लोगों से पूछताछ कर रही है, जिनके वह (आरोपी) संपर्क में था। हमने उंगलियों के निशान के नमूने अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को भेज दिए हैं। फिलहाल हमें उसकी उंगलियों के निशान के बारे में कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिली है। गिरफ्तार आरोपी वही (हमले में शामिल व्यक्ति) है और पुलिस के पास उसके खिलाफ मौखिक, भौतिक एवं तकनीकी सबूत हैं। अदालत के समक्ष सभी सबूत पेश किए जाएंगे।

पिछले हफ्ते शरीफुल इस्लाम के पिता मोहम्मद रूहूल ने दावा किया था कि उसके बेटे को मामले में फंसाया जा रहा है और वह जल्द ही उसकी रिहाई के लिए बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय एवं भारतीय उच्चायोग से संपर्क करेंगे। रूहूल ने दावा किया कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिख रहा शख्स शरीफुल नहीं है। उसने कहा कि उसके बेटे के पास भारत में रहने के लिए उचित दस्तावेज नहीं थे और वह लगातार गिरफ्तार होने के डर में जी रहा था।

मुंबई की एक अदालत ने पिछले हफ्ते शरीफुल की पुलिस हिरासत की अवधि 29 जनवरी तक बढ़ा दी थी। पुलिस ने अदालत को सूचित किया था कि उसे यह पता लगाने के लिए उस व्यक्ति के चेहरे का मिलान कराने की जरूरत होगी कि क्या वह अभिनेता की इमारत के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में देखा गया व्यक्ति है।

Advertisement
Tags :
attack on saif ali khanBollywood NewsEntertainment NewsHindi NewsKareena KapoorMumbai PoliceNewssaif ali khanSaif Ali Khan AttackSaif Ali Khan Attackedsaif ali khan newsकरीना कपूरसैफ अली खानसैफ अली खान आवाससैफ अली खान पर हमलासैफ अली खान समाचारसैफ पर हमलाहिंदी समाचार