Mumbai Pipeline Leak Accident : महाराष्ट्र में गैस पाइपलाइन में रिसाव से लगी आग, 3 लोग जख्मी
मुंबई, 9 मार्च (भाषा)
Mumbai Pipeline Leak Accident : मुंबई के अंधेरी इलाके में गैस पाइपलाइन में रिसाव होने से आग लग गई और इससे तीन लोग जख्मी हो गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
उन्होंने बताया कि अंधेरी (पूर्व) इलाके के तक्षशिला में एक गुरुद्वारे के पास शेर-ए-पंजाब सोसायटी में सड़क के बीच से गुजरने वाली महानगर गैस लिमिटेड की पाइपलाइन से रिसाव होने से शनिवार देर रात 12.35 बजे आग लग गई। अधिकारी ने कहा कि आग ने वहां से गुजर रही दो गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।
उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहन सवार अरविंद कुमार कैथल (21) 30 से 40 प्रतिशत, एक अन्य बाइक सवार अमन हरिशंकर सरोज (22) 40 से 50 प्रतिशत तक और ऑटो रिक्शा चालक सुरेश कैलास गुप्ता (52) 20 प्रतिशत तक झुलस गया। तीनों व्यक्तियों को इलाज के लिए जोगेश्वरी स्थित बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर सेंटर में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि पानी का टैंकर, दमकल गाड़ी आदि को तत्काल घटनास्थल भेजा गया तथा देर रात 1.34 बजे आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आग लगने का वास्तविक कारण अभी पता नहीं चल पाया है।