Mumbai Bomb Blast Threat : '2 दिन में होगा बड़ा बम धमाका', महाराष्ट्र सचिवालय को मिली दहलाने की धमकी, मुंबई में अलर्ट
महाराष्ट्र सचिवालय को बम विस्फोट की धमकी वाला ईमेल मिला
मुंबई, 13 मई (भाषा)
Mumbai Bomb Blast Threat :दक्षिण मुंबई स्थित महाराष्ट्र सरकार के प्रशासनिक मुख्यालय, मंत्रालय को एक ई-मेल मिला है, जिसमें बम विस्फोट की धमकी दी गयी है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सोमवार शाम को आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष में तैनात अधिकारी को मिले गुमनाम ई-मेल में कहा गया है कि 48 घंटे के भीतर विस्फोट होगा, लेकिन इसमें किसी स्थान का उल्लेख नहीं था। पुलिस ने विशाल परिसर की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की पृष्ठभूमि में यह धमकी मिलने के कारण मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर है और एहतियात के तौर पर मुंबई के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) को भी सतर्क कर दिया गया है और मरीन ड्राइव पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आईपी एड्रेस के जरिए धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।