Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Mumbai Boat Accident : लापता भाई की तलाश में अस्पतालों के चक्कर काट रहा है जोगाराम, एक पल के लिए भी नहीं लगी आंख

‘आर्टिफिशियल' आभूषणों का व्यवसाय करता था हंसाराम भाटी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मुंबई, 19 दिसंबर (भाषा)

मुंबई में ‘नीलकमल' नौका हादसे के बाद से जोगाराम भाटी (60) बुधवार से एक भी पल सो नहीं पाए हैं और छोटे भाई की तलाश में वह अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं । मुंबई निवासी हंसाराम भाटी (43) राजस्थान के अपने रिश्तेदारों के साथ ‘एलीफेंटा' द्वीप घूमने गए थे। तभी बुधवार की दोपहर को मुंबई तट के पास यह हादसा हो गया।

Advertisement

कोलाबा पुलिस थाने के बाहर जोगाराम ने कहा कि उनका भाई पश्चिमी उपनगर मलाड में रहता था। वह ‘आर्टिफिशियल' आभूषणों का व्यवसाय करता था। बुधवार को हंसाराम के साले के बेटे प्रवीण राठौड़ तथा उसकी पत्नी नीतू राजस्थान से यहां आए थे और वे मुंबई में घूमना चाहते थे। हंसाराम अपने काम से एक दिन की छुट्टी लेकर रिश्तेदारों के साथ ‘एलीफेंटा' द्वीप के लिए रवाना हुए। वे लोग गेटवे ऑफ इंडिया पहुंचकर उस नौका पर सवार हो गए जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

नौसेना के पोत से टक्कर के बाद नौका पलट गई, इस दौरान प्रवीण तथा उनकी पत्नी ने बचाव कार्यों के बीच राजस्थान में अपने रिश्तेदारों से फोन पर बात कर घटना की जानकारी दी। जोगाराम ने कहा, ‘‘राजस्थान में हमारे रिश्तेदारों ने मुझे बताया और मैं शाम करीब सवा चार बजे गेटवे ऑफ इंडिया पहुंचा। प्रवीण तथा उसकी पत्नी को बचा लिया गया, लेकिन मेरा भाई वहां नहीं था।'' मैं नहीं जानता कि वह कैसा है और उसे किन कठिनाइयों से गुजरना पड़ा होगा.....लेकिन मैं अपने भाई को वापस चाहता हूं।''

शहर के गोवंडी क्षेत्र निवासी दीपक वाकचौरे (50) इस हादसे में मारे गए और उनके एक रिश्तेदार ने सरकार से प्रत्येक मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग की है। हादसे में पोत और पर्यटक नौका पर सवार 113 लोगों में से 13 लोगों की जान चली गई थी जबकि घायल दो लोगों सहित 98 लोगों को बचा लिया गया।

Advertisement
×