मुंबई : ऑडिशन के नाम पर बंधक बनाए 17 बच्चे, आरोपी मारा गया
मुंबई के पवई इलाके में बृहस्पतिवार को एक स्टूडियो में बंधक बनाए गए 17 बच्चों और दो लोगों को मुक्त करा लिया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस की गोली से घायल हुए आरोपी ने बाद में अस्पताल में दम...
मुंबई के पवई इलाके में बृहस्पतिवार को एक स्टूडियो में बंधक बनाए गए 17 बच्चों और दो लोगों को मुक्त करा लिया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस की गोली से घायल हुए आरोपी ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। बच्चों को बंधक बनाने के आरोपी की पहचान 50 वर्षीय रोहित आर्य के रूप में हुई। आर्य पर पुलिस ने उस समय गोली चलाई जब वह ‘एयर गन’ से बच्चों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था। उसने लगभग 15 वर्ष की आयु के लड़कों और लड़कियों को एक वेब सीरीज के ‘ऑडिशन’ के लिए बुलाकर उन्हें बंधक बना लिया।
पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावडे ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस को सूचना मिली कि महावीर क्लासिक बिल्डिंग में आरए स्टूडियो के अंदर एक व्यक्ति ने बच्चों को बंधक बना लिया है। पुलिस के स्टूडियो में घुसने से पहले, बंधक बनाने वाले ने एक वीडियो जारी किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसने कहा, ‘मैं रोहित आर्य हूं। आत्महत्या करने के बजाय, मैंने एक योजना बनाई और कुछ बच्चों को बंधक बना लिया... मेरी बहुत ही साधारण मांगें हैं। बहुत ही नैतिक मांगें। मेरे कुछ सवाल हैं।... तुम्हारी तरफ से जरा सी भी गलती मुझे इस पूरी जगह को आग लगाने के लिए मजबूर कर सकती है... मैं मरूं या न मरूं, बच्चों को बेवजह चोट पहुंचेगी...।’ हालांकि, उसने समस्याओं के बारे में नहीं बताया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस टीम बाथरूम के रास्ते स्टूडियो में घुसी और सबको मुक्त करा लिया। अभियान के दौरान गोलीबारी में आरोपी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, आर्य के पास एक ‘एयर गन’ और कुछ रसायन भी थे।

