Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Muharram 2025 : मेरठ परिक्षेत्र में कड़े सुरक्षा प्रबंध, ड्रोन से होगी 574 ताजियों एवं 386 जुलूसों की निगरानी

निगरानी के लिए 27 जोन, 88 ‘सेक्टर' एवं 59 ‘क्यूआरटी' गठित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मेरठ(उप्र) 27 जून (भाषा)

Muharram 2025 : मोहर्रम के अवसर पर परिक्षेत्र के चारों जनपदों-मेरठ, बुलंदशहर, बागपत एवं हापुड़ में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों को किसी भी नई परंपरा को अनुमति न देने, अवैध अस्त्र-शस्त्र रखने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने, ताजियों को निर्धारित रूट और मानक ऊंचाई में निकालने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि चारों जनपदों में कुल 386 जुलूसों के साथ 574 ताजिए निकाले जाएंगे। इनपर निगरानी के लिए 27 जोन, 88 ‘सेक्टर' एवं 59 ‘क्यूआरटी' गठित की गई हैं। 51 संवेदनशील स्थलों की पहचान की गई है। मोहर्रम की मजलिसों की संख्या 191 है। मेरठ में 54, बुलंदशहर में 38, बागपत में एक तथा हापुड़ में 98 मजलिसें आयोजित की जाएंगी। मेरठ में सर्वाधिक 21 और हापुड़ में 11 संवेदनशील स्थल चिह्नित किए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु परिक्षेत्र में 7 अपर पुलिस अधीक्षक, 25 क्षेत्राधिकारी, 102 निरीक्षक, 432 उपनिरीक्षक, 1345 आरक्षी, 682 होमगार्ड/पीआरडी एवं एक कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है। संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी और सभी प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी ‘कवरेज' सुनिश्चित किया गया है।

सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं तथा अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। नैथानी ने सभी जनपद प्रभारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण करने, शांति समितियों की बैठकें करने, मार्गों की सफाई, आकस्मिक योजना तैयार करने और आवश्यकतानुसार पुलिस चौकियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement
×