MP Road Tragedy शादी से लौट रहे परिवार की वैन पर पलटा ट्रक, 9 की मौत
झाबुआ, 4 जून (एजेंसी)
MP Road Tragedy मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब सीमेंट से भरा एक ट्रेलर ट्रक असंतुलित होकर एक वैन पर पलट गया।
घटना झाबुआ जिले के मेघनगर तहसील के अंतर्गत सांजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज (ROB) के समीप हुई। पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला ने जानकारी दी कि ट्रक एक अस्थायी रास्ते से गुजर रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह वैन पर पलट गया।
हादसा रात करीब 2:30 बजे हुआ, जब वैन सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। सभी मृतक एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
हादसे के बाद पुलिस ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। शवों को वैन से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, वहीं ट्रक चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। एक ही परिवार के इतने सदस्यों की एक साथ मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।