मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

MP News : विधानसभा में उठा भर्ती घोटाले का मुद्दा, कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग

मप्र : कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 'घोटाले' को लेकर विधानसभा में कांग्रेस का प्रदर्शन
Advertisement

MP News : मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हुए कथित घोटाले को लेकर बुधवार को यहां विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया और मामले की न्यायिक जांच की मांग की।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी विधायकों ने विधानसभा परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस के विधायक पुलिस की प्रतीकात्मक वर्दी पहने हुए थे। सिंघार ने बातचीत में दावा किया कि मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 'बड़ा फर्जीवाड़ा' सामने आया है।

Advertisement

उन्होंने इसे 'व्यापम पार्ट-टू' करार देते हुए आरोप लगाया कि असली अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा में 'सॉल्वर' बिठाए गए। कांग्रेस नेता ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में इस तरह की गड़बड़ी युवाओं के भविष्य के साथ खुले तौर पर खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जाए।

सिंघार ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को खत्म करने का आरोप लगाया। वर्ष 2013 में मध्यप्रदेश में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) में बहुत बड़ा घोटाला सामने आया था। परीक्षा में किसी की जगह दूसरे को बैठाना, नकल कराना और अन्य तरह की धांधलियां सामने आई थीं।

Advertisement
Tags :
constable recruitment examconstable recruitment exam scamDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMadhya Pradesh assemblyMadhya Pradesh NewsMP Newspolice constable recruitmentकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार