ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

MP Dalit Death Case : खड़गे का भाजपा पर गंभीर आरोप, कहा - "मोदी की संविधान विरोधी राज में गरीब - मनुवाद का दंश झेल रहे..."

MP Dalit Death Case : खड़गे का भाजपा पर गंभीर आरोप, कहा - "मोदी की संविधान विरोधी राज में गरीब - मनुवाद का दंश झेल रहे..."
Advertisement

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा)

MP Dalit Death Case : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दलित और आदिवासी समुदायों के लोगों के खिलाफ अपराध की कुछ हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार के "संविधान विरोधी राज" में गरीब तथा वंचित मनुवाद का दंश झेल रहे हैं।

Advertisement

खड़गे ने एक्स पर पोस्ट किया, "संसद में गृहमंत्री अमित शाह, बाबासाहेब डॉ आंबेडकर जी का अपमान करते हैं और भाजपा शासित राज्यों में वही वंचित-विरोधी मानसिकता दोहराई जा रही है। पिछले दो दिनों में मध्यप्रदेश के देवास में दलित युवक की पुलिस हिरासत में हत्या कर दी जाती है। ओडिशा के बालासोर में आदिवासी महिलाओं को पेड़ से बांधकर पीटा जाता है। हरियाणा के भिवानी में दलित छात्रा को बीए परीक्षा की फीस न भर पाने पर आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ता है।"

उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र के पालघर में एक आदिवासी गर्भवती महिला को आईसीयू की तलाश में 100 किलोमीटर जाना पड़ता है और उसकी मृत्यु हो जाती है। कांग्रेस अध्यक्ष के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तीन दलित परिवार पलायन के लिए मजबूर कर दिए जाते हैं क्योंकि उन पर जातिसूचक हमले होते हैं और पुलिस मौन रहती है।

उन्होंने दावा किया, "ये जगजाहिर है कि मोदी सरकार के संविधान-विरोधी राज में दलित, आदिवासी, पिछड़े व अल्पसंख्यक वर्ग के खिलाफ लगातार अत्याचार हो रहे हैं। जो गरीब हैं, वंचित हैं वो मनुवाद का दंश झेल रहें हैं। " खड़गे ने कहा, "दलित-आदिवासी महिलाओं व बच्चों के खिलाफ हर घंटे एक अपराध होता है और एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो) के मुताबिक ये आंकड़े 2014 से दोगुने हो गए हैं। कांग्रेस पार्टी 140 करोड़ भारतीयों के संवैधानिक अधिकारों का हनन नहीं होने देगी और भाजपा -आरएसएस की संविधान-विरोधी सोच का मुक़ाबला करती रहेगी।"

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsDalitDalit man death Caselatest newsMadhya PradeshMallikarjun KhargeMP Dalit Death CaseMP Dalit youth murderMP NewsPunit GehlotRahul GandhiRajya Sabhatribal communitiesकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार