Mount Denali : उत्तर अमेरिका की चोटी पर संकट... केरल का पर्वतारोही मदद की पुकार में, भेजा आपातकालीन संदेश
तिरुवनंतपुरम, 18 जून (भाषा)
Mount Denali : उत्तरी अमेरिका के डेनाली पर्वत पर अपनी टीम के साथ कथित तौर पर फंसे केरल के एक पर्वतारोही ने सैटेलाइट फोन के जरिए एक आपातकालीन संदेश भेजकर मदद मांगी है। ऐसा कहा जाता है कि पर्वतारोही शेख हसन खान पर्वतारोण अभियान के दौरान कठिनाइयों का सामना करने के बाद इस शिखर पर पहुंचे थे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर को घटना के बारे में जानकारी दी है और उनसे मदद मांगी है। चंद्रशेखर ने 'एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने डॉ.एस.जयशंकर और उनकी टीम को इस बारे में सूचित कर दिया है। मैं मदद के लिए वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास को भी 'टैग' कर रहा हूं। सुरक्षित रहें।''
पथनमथिट्टा के सांसद एंटो एंटनी ने भी जयशंकर को पत्र भेजकर खान को तत्काल सहायता देने की मांग की है जो पर्वत पर भीषण तूफान के कारण फंस गए हैं। एंटनी ने जयशंकर को भेजे गए अपने पत्र में कहा कि केरल के मशहूर पर्वतारोही शेख हसन खान अमेरिका के डेनाली पर्वत पर फंस गए हैं। वह 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए भारतीय सेना को बधाई देने हेतु झंडा फहराने के मिशन पर थे, तभी भयंकर तूफान के कारण वे फंस गए।
उन्होंने पानी और भोजन की कमी के कारण तत्काल बचाव और सहायता के लिए अनुरोध करते हुए संदेश भेजा। खान मेरे संसदीय क्षेत्र पथानामथिट्टा से हैं। केरल सरकार के कर्मचारी खान ने 2022 में एवरेस्ट पर्वत शिखर सहित कई महाद्वीपों की चोटियों पर चढ़ाई की थी।