UP Crime News : ममता शर्मसार... मां ही बनी बच्चे की कातिल, सौतेले पिता के साथ मिलकर घोंटा गला
जौनपुर (उप्र), 16 जून (भाषा)
UP Crime News : जौनपुर के मीरगंज थाना क्षेत्र में पांच साल के एक बच्चे की उसकी मां और सौतेले पिता ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान कथित तौर पर अपराध कबूल करने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनका बच्चा इलियास संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया।
इलियास के सगे पिता अजीज ने अपनी पूर्व पत्नी रेशमा और उसके दूसरे पति अतीक पर बच्चे की हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि रेशमा की पहली शादी प्रतापगढ़ के चितईपुर निवासी अजीज से हुई थी। वैवाहिक कलह के कारण दोनों का तलाक हो गया, जिसके बाद रेशमा ने जगदीशपुर के अतीक से शादी कर ली। दंपति (रेशमा और अतीक) गोधना में किराए के मकान में रह रहे थे।
सोमवार सुबह रेशमा कथित तौर पर इलियास के शव को अपने मायके बरवा ले गई। बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही अजीज ने पुलिस को सूचना दी। मीरगंज के थाना प्रभारी विनोद कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि बच्चे के गले पर चोट के निशान थे, जिससे यह संदेह है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूछताछ में रेशमा ने कबूल किया कि उसने अतीक के साथ मिलकर बच्चे की गला घोंटकर हत्या की है। रेशमा ने पुलिस को बताया कि उसने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि अजीज बच्चे को लेना चाहता था।