Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Mother Child Death Case: जच्चा बच्चा की मौत के बाद डॉक्टरों ने किया अस्पताल का निरीक्षण, नजारा देख रह गए दंग

Mother Child Death Case: निरीक्षण के दौरान एसएमओ गुहला प्रीति सिंगला ने अस्पताल के डिलीवरी रूम को लेकर कह दी खतरनाक बात
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुहला चीका, 16 दिसंबर: जीत सिंह सैनी/ निस

Advertisement

Mother Child Death Case: शनिवार देर रात को चीका के सार्थक नर्सिंग होम में एक जच्चा व बच्चा की मौत हो जाने के बाद आज एसएमओ गुहला प्रीति सिंगला ने डॉ. अमन बंसल, डॉ. दिनेश पुनिया, डॉ. परल मित्तल के साथ अस्पताल का दौरा किया और वहां पर रखी दवाईयां, इलाज के सामान, लैब सहित हर एक जगह का बारीकि से निरीक्षण किया।

डाक्टरों की टीम ने अस्पताल में स्थित उस डिलीवरी रूम का भी निरीक्षण किया जहां पर डिलीवरी के दौरान बच्चे व उसके बाद पटियाला ले जाते समय महिला की भी मौत हो गई थी। डिलीवरी रूम में जहां बिना जरूरत का काफी समान रखा गया था वहीं इस रूम की अलमारी के ऊपर कबाड़ डाला गया था, जिसके ऊपर धूल जमी हुई थी और देखने में ऐसा लगता था कि वर्षों से इस रूम की सफाई नहीं की गई हो।

डिलीवरी रूम के अंदर ही घरों में प्रयोग होने वाली चारपाई भी खड़ी की गई थी, जिसके देखकर डाक्टरों की टीम सन्न रह गई। अस्पताल के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. प्रीति सिंगला ने कहा कि चीका के जिस सार्थक अस्पताल में यह घटना घटी है उसका डिलीवरी रूम किसी भी तरह से प्रसव के लिए उपयुक्त नहीं कहा जा सकता।

डॉ. प्रीति सिंगला ने कहा कि यह डिलीवरी रूम कम इंफेक्शन रूम ज्यादा नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे डिलवरी रूम में यदि बच्चा जन्म लेगा तो मां और दोनों को इंफेक्शन होने का खतरा बना रहेगा। डॉ. प्रीति सिंगला ने डिलवरी के दौरान होने वाली एमरजेंसी से बचने अस्पताल संचालकों द्वारा आक्सीजन सिलेंडर व दूसरे जरूरी प्रबंध ना किए जाने पर भी चिंता प्रकट की।

उन्होंने कहा कि अस्पताल की खामियों की पूरी रिपोर्ट बना उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी और जल्द ही अस्पताल के संचालक महिला डाक्टर की डिग्रियों की भी जांच की जाएगी। उन्होंने शहर के निजी अस्पताल संचालकों से अपील की है कि वे केवल सामान्य डिलीवरी ही करवाएं और डिलीवरी के दौरान होने वाली एमरजेंसी से बचने के लिए जरूरी सामान अपने पास अवश्य रखें।

डॉ. प्रीति सिंगला ने क्षेत्र के लोगों से भी आह्वान किया कि वे महिलाओं की डिलीवरी गुहला के सरकारी अस्पताल में करवाएं। सरकारी अस्पताल में जहां प्रशिक्षित डाक्टरों की टीम हर समय उपलब्ध रहती है वहीं डिलीवरी के लिए सभी जरूरी सुविधाएं भी मौजूद है

Advertisement
×