मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पतंजलि योगपीठ में 250 से अधिक दिव्यांगों को दिए गये कृत्रिम अंग

स्वामी रामदेव ने कहा- ये दिव्य आत्मायें
Advertisement

पतंजलि वेलनेस और उद्धार जैफरीज नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में पतंजलि योगपीठ में दो दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग शिविर आयोजित किया गया। रविवार को संपन्न हुए इस जनसेवा शिविर में 250 से अधिक दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ, पैर, कैलिपर, बैसाखी आदि सहायक उपकरण वितरित किए गये। इसके साथ ही तय किया गया कि ऐसा शिविर हर तीन से चार माह के अंतराल में लगाया जाएगा। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव और संयुक्त महासचिव आचार्य बालकृष्ण भी उपस्थित रहे। उन्होंने लाभार्थियों को उपकरण प्रदान किए और उनका उत्साहवर्धन किया। स्वामी रामदेव ने कहा, ‘ये दिव्यांग नहीं, दिव्य आत्माएं हैं। इन्हें सहानुभूति नहीं, सशक्तीकरण चाहिए।’ आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि का उद्देश्य केवल आयुर्वेदिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि प्रत्येक मानव को आत्मनिर्भर बनाना है, यही हमारी राष्ट्र सेवा है।

इस सेवा यज्ञ का आयोजन भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, उद्धार सेवा समिति, अनुभवी चिकित्सकों, दक्ष टेक्नीशियनों और पतंजलि सेवा विभाग के सेवाभावी कार्यकर्ताओं के सहयोग से हुआ। शिविर में मुख्य रूप से स्वामी विदेहदेव, स्वामी पुण्य देव, बहन पूजा आदि के साथ उद्धार टीम मैनेजमेंट के लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments