हवाई प्रतिबंधों के चलते देशभर में 200 से अधिक उड़ानें रद्द
नयी दिल्ली/मुंबई/बेंगलुरु, 7 मई (एजेंसी)
पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार देर रात मिसाइल हमले के बाद लगे हवाई प्रतिबंधों के कारण देशभर में हवाई यातायात पर बड़ा असर पड़ा है। बुधवार को 200 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं और श्रीनगर, जम्मू, लेह सहित कम से कम 18 हवाई अड्डों पर परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया।
प्रभावित हवाई अड्डों में श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला, जामनगर, किशनगढ़, राजकोट, ग्वालियर, भुज, हिंडन, आदमपुर और बीकानेर शामिल हैं। देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
एअर इंडिया और उसकी सहयोगी कंपनियों की सेवाएं भी प्रभावित...एअर इंडिया ने भी जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को एक बार की पुनर्निर्धारण छूट या पूरी धनवापसी का विकल्प मिलेगा। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि उसके नेटवर्क की कई उड़ानें दोपहर तक रद्द की गई हैं।
स्पाइसजेट और अकासा एयर की उड़ानें भी ठप... स्पाइसजेट ने ‘एक्स’ पर कहा कि धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर सहित कई उत्तरी हवाई अड्डों पर परिचालन अगले आदेश तक बंद रहेगा। अकासा एयर ने भी श्रीनगर से अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। स्टार एयर ने नांदेड़, हिंडन, आदमपुर, किशनगढ़ और भुज के लिए उड़ानें रद्द की हैं।
इंडिगो ने सबसे ज्यादा उड़ानें रद्द कीं
देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने कहा कि उसने हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के कारण 10 मई की सुबह 5:29 बजे तक 165 से अधिक उड़ानें रद्द की हैं। इनमें अमृतसर, श्रीनगर, जोधपुर, जम्मू, किशनगढ़ और अन्य हवाई अड्डों की उड़ानें शामिल हैं। कंपनी ने यात्रियों को मुफ्त में पुनर्निर्धारण या पूरी धनवापसी की सुविधा दी है।
दिल्ली हवाई अड्डे से भी रद्द हुईं दर्जनों उड़ानें
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रात 12 बजे के बाद से कम से कम 35 उड़ानें रद्द की गई हैं, जिनमें 23 घरेलू प्रस्थान, 8 आगमन और 4 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं। विदेशी कंपनियों जैसे अमेरिकन एयरलाइंस ने भी अपनी कुछ सेवाएं रद्द की हैं। ेंगलुरु हवाई अड्डे ने यात्रियों के लिए परामर्श जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि सात मई को कुछ उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और यात्री एयरलाइन से स्थिति की पुष्टि करें। कतर एयरवेज ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के चलते पाकिस्तान के लिए अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं।