Haryana Monsoon Session: विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ी, अब 27 अगस्त तक चलेगा
Haryana Monsoon Session: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। इस बीच मानसून सत्र की अवधि एक दिन बढ़ा दी गई है। अब मानसून सत्र 27 अगस्त तक चलेगा। शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय में स्पीकर हरविन्द्र कल्याण की अध्यक्षता में हुई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में मानसून सत्र का कार्यक्रम तय किया गया। पहले सत्र 26 अगस्त तक चलना था लेकिन बैठक में विपक्ष की मांग पर इसे एक दिन आगे बढ़ाया गया है।
राेचक पहलू यह है कि इस बार का मानसून सत्र भी बिना नेता प्रतिपक्ष के ही चलेगा। कांग्रेस अभी तक विधायक दल के नेता का चयन नहीं कर पाई है। इससे पहले मार्च में बजट सत्र भी बिना नेता प्रतिपक्ष के ही चला था। संख्याबल के हिसाब से कांग्रेस विधायक दल के नेता को ही नेता प्रतिपक्ष बनाया जाना है, लेकिन कांग्रेस नेताओं की आपसी गुटबाजी व खींचतान की वजह से सीएलपी लीडर का निर्णय लटका हुआ है।
बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, परिवहन व उर्जा मंत्री अनिल विज, संसदीय कार्य मामले मंत्री महिपाल सिंह ढांडा, डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिढ्ढा, पूर्व शिक्षा मंत्री व झज्जर विधायक गीता भुक्कल, हिसार से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल व रानियां से इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला मौजूद रहे। बैठक में विपक्ष ने सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की। इस पर 27 अगस्त तक सत्र की अवधि तय की गई।