मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उत्तर पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों में 25 जून तक पहुंच सकता है मानसून : आईएमडी

नयी दिल्ली, 13 जून (एजेंसी)भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि इस सप्ताह फिर से गति पकड़ने से मानसून 25 जून तक दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर भागों में पहुंच सकता है। उधर, उत्तर कन्नड़ जिले के कारवार...
Advertisement
नयी दिल्ली, 13 जून (एजेंसी)भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि इस सप्ताह फिर से गति पकड़ने से मानसून 25 जून तक दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर भागों में पहुंच सकता है। उधर, उत्तर कन्नड़ जिले के कारवार और आसपास के इलाकों में भारी बारिश से कई निचले इलाके और सैकड़ों घर जलमग्न हो गए।

इलाके में 11 जून की रात से शुरू हुई लगातार बारिश बृहस्पतिवार को भी जारी रही। इससे सड़कें नालों में बदल गईं और नाले उफान पर आ गए। मानसून 24 मई को केरल पहुंचा, जो अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में निम्न-दबाव वाले मजबूत तंत्र के कारण कुछ 29 मई तक तेजी से मुंबई सहित मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और पूरे पूर्वोत्तर तक पहुंच गया।

Advertisement

हालांकि, यह 10-11 जून तक रुका रहा और फिर से सक्रिय हो गया। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, अब मानसून 18 जून तक मध्य और पूर्वी भारत के शेष हिस्सों तथा उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ इलाकों को कवर कर लेगा। इसके 19 जून से 25 जून के बीच उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में आगे बढ़ने की उम्मीद है।

आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि मानसून के 22-23 जून तक दिल्ली में पहुंचने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, केरल और तमिलनाडु के कुछ अलग-अलग इलाकों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की जा सकती है।

राजस्थान के गंगानगर में पारा 50 डिग्री के पास

जयपुर (एजेंसी) राजस्थान में शुक्रवार को भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहा। सीमावर्ती शहर गंगानगर में अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने उम्मीद जताई कि शनिवार से राज्य के कई इलाकों में मानसून पूर्व मौसमी गतिविधियां शुरू होने से लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिलेगी। विभाग के अनुसार शहर में 14 जून 1934 को अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news