ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मुंबई में 16 दिन पहले पहुंचा मानसून

मुंबई, 26 मई (एजेंसी)देश की आर्थिक राजधानी में सोमवार को मानसून ने जोरदार तरीके से दस्तक दी। भारी बारिश के कारण मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गईं, जबकि महानगर के कई इलाकों में...
मुंबई में सोमवार को भारी बारिश के बाद लबालब सड़क। -प्रेट्र
Advertisement
मुंबई, 26 मई (एजेंसी)देश की आर्थिक राजधानी में सोमवार को मानसून ने जोरदार तरीके से दस्तक दी। भारी बारिश के कारण मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गईं, जबकि महानगर के कई इलाकों में जलभराव की खबरें आईं। एक भूमिगत स्टेशन में पानी भर जाने के बाद कुछ मेट्रो ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गईं। पश्चिमी महाराष्ट्र और तटीय कोंकण क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की खबर है। रायगढ़ जिले में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून अपनी सामान्य तारीख से 16 दिन पहले मुंबई पहुंचा है। साल 1950 के बाद पहली बार इसका इतनी जल्दी आगमन हुआ है। पिछले साल मानसून 25 जून को मुंबई पहुंचा था।

Advertisement

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मानसून समय से पहले आने और कम समय में भारी बारिश के कारण मुंबई के निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे सड़क और रेल यातायात बाधित हुआ। उन्होंने कहा कि शहर के कुछ हिस्सों में 12 घंटों में 200 मिमी से अधिक बारिश हुई।

Advertisement