धनशोधन मामला सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख नकद, बीएमडब्ल्यू जब्त
नयी दिल्ली/रांची, 30 जनवरी (एजेंसी) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि एक टीम झारखंड में कथित भूमि धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन के एक मामले की जांच के संबंध में पूछताछ के लिए सोमवार को सोरेन के...
Advertisement
नयी दिल्ली/रांची, 30 जनवरी (एजेंसी)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि एक टीम झारखंड में कथित भूमि धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन के एक मामले की जांच के संबंध में पूछताछ के लिए सोमवार को सोरेन के दक्षिण दिल्ली स्थित 5/1 शांति निकेतन आवास पहुंची थी और वह वहां 13 घंटे से अधिक समय तक रही। इस दौरान उन्होंने परिसर की तलाशी ली। सूत्रों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के दलों ने दिन भर की कार्रवाई के दौरान लगभग 36 लाख रुपये नकद, हरियाणा के नंबर प्लेट वाली एक ‘बेनामी’ बीएमडब्ल्यू कार और कुछ ‘आपत्तिजनक’ दस्तावेज जब्त किए। जांच एजेंसी के अनुसार, यह जांच झारखंड में ‘माफिया द्वारा भूमि के मालिकाना हक को अवैध रूप से बदलने के एक बड़े गिरोह’ से संबंधित है।
Advertisement
Advertisement