Money Laundering Case : अनिल अंबानी समूह पर ED का शिकंजा, ऋण ‘घोटाले' मामले में हो रही छापेमारी
अनिल अंबानी समूह की कंपनियों, यस बैंक के खिलाफ ऋण ‘घोटाले' मामले में ईडी के छापे
Advertisement
Money Laundering Case : प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल अंबानी समूह की कंपनियों और यस बैंक के खिलाफ 3,000 करोड़ रुपये के कथित ऋण ‘‘घोटाले'' से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को एक साथ कई जगह छापे मारे।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि संघीय एजेंसी यस बैंक द्वारा रिलायंस अंबानी समूह की कंपनियों को दी गई ऋण स्वीकृतियों में ‘‘घोर उल्लंघनों'' के आरोपों की जांच कर रही है।
Advertisement
उन्होंने बताया कि धनशोधन का यह मामला सीबीआई द्वारा दर्ज कम से कम दो प्राथमिकियों और राष्ट्रीय आवास बैंक, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी), राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) तथा बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा साझा की गई रिपोर्ट से जुड़ा है।
Advertisement
×