Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Money Laundering Case : ईडी का बड़ा एक्शन, तमिल एक्टर्स श्रीकांत-कृष्णा कुमार को किया तलब

ईडी ने तमिल अभिनेता श्रीकांत और कृष्णा कुमार को कोकीन तस्करी से संबद्ध मनीलांड्रिंग मामले में तलब किया

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Money Laundering Case : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोकीन तस्करी से जुड़े मनीलांड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के एक मामले में तमिल फिल्म अभिनेताओं के. श्रीकांत और कृष्णा कुमार को पूछताछ के लिए तलब किया है।

अधिकारियों ने बताया कि ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय ने श्रीकांत को 27 अक्टूबर को और कुमार को 28 अक्टूबर को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए समन जारी किया है।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि दोनों कलाकारों के बयान मनीलांड्रिंग निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि यह जांच कोकीन तस्करी के एक मामले से संबंधित है, जो जून में चेन्नई पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी से उपजा है।

Advertisement

पुलिस ने इस सिलसिले में दोनों अभिनेताओं समेत कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें बाद में जुलाई में मद्रास हाई कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई थी। इस मामले में पुलिस ने अन्नाद्रमुक के एक पूर्व पदाधिकारी टी. प्रसाद को भी गिरफ्तार किया था, जिन पर श्रीकांत और कुछ अन्य लोगों को कोकीन की आपूर्ति करने का आरोप है।

Advertisement
×