धनशोधन मामला वाड्रा को ईडी का नया समन
नयी दिल्ली (एजेंसी) : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ब्रिटेन में रह रहे हथियार सलाहकार संजय भंडारी से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाद्रा को नया समन जारी किया है। आधिकारिक...
Advertisement
नयी दिल्ली (एजेंसी) : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ब्रिटेन में रह रहे हथियार सलाहकार संजय भंडारी से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाद्रा को नया समन जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि वाड्रा को इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए 17 जून को संघीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया है। इस मामले की जांच धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की जा रही है। वाड्रा (56) को इस मामले में 10 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह यह कहकर पेश नहीं हुए थे कि 9 जून को उनमें फ्लू जैसे लक्षण थे और उन्होंने प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड जांच कराई थी।
Advertisement
Advertisement