MOHALI NEWS: मोहाली में म्यूजिक डायरेक्टर पिंकी धालीवाल के घर फायरिंग, इलाके में दहशत
मोहाली, 16 मई (ट्रिन्यू) MOHALI NEWS: पंजाबी म्यूजिक डायरेक्टर पुष्पिंदर पाल सिंह धालीवाल उर्फ पिंकी धालीवाल के मोहाली स्थित सेक्टर-70 के घर पर वीरवार शाम अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं। इस घटना से इलाके में अफरातफरी और दहशत फैल गई।...
मोहाली, 16 मई (ट्रिन्यू)
MOHALI NEWS: पंजाबी म्यूजिक डायरेक्टर पुष्पिंदर पाल सिंह धालीवाल उर्फ पिंकी धालीवाल के मोहाली स्थित सेक्टर-70 के घर पर वीरवार शाम अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं। इस घटना से इलाके में अफरातफरी और दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
हालांकि, पुलिस ने अभी यह पुष्टि नहीं की है कि वारदात के समय धालीवाल या उनका परिवार घर में मौजूद था या नहीं, लेकिन यह साफ किया है कि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
फायरिंग की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस सभी संभावित पहलुओं, जैसे निजी दुश्मनी या फिर रंगदारी के एंगल से मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि मार्च महीने में पिंकी धालीवाल को पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा द्वारा लगाए गए वित्तीय धोखाधड़ी और उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को अवैध करार दिया था और इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।
पुलिस ने कहा है कि आस-पास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।