Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Mohali News : बुजुर्ग को सही जानकारी ना मिलने पर कर्मचारियों को लगाई फटकार, अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग ने किया कार्यालयों का सरप्राइज निरीक्षण

डीड रजिस्ट्रेशन के लिए उपस्थित लोगों से पूछा कि क्या उनसे अधिक पैसे लिए या उन्हें किसी को रिश्वत देनी पड़ी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहाली, 24 मार्च (हप्र)

Mohali News : अतिरिक्त मुख्य सचिव सह वित्त आयुक्त (राजस्व) अनुराग वर्मा सोमवार सुबह मोहाली तहसील में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ मोहाली डीसी कोमल मित्तल भी साथ थी। अनुराग वर्मा ने आम लोगों से बातचीत की और उन्हें पेश आ रही समस्याओं को सुना। इस बीच कुछ ऐसी शिकायतें उनके पास आई जिसे उन्होंने मौके पर अधिकारियों को उसका हल करने के निर्देश दिए।

Advertisement

उन्होंने तहसील कर्मचारियों से रजिस्ट्रेशन कार्यों और अन्य अन्य राजस्व संबंधी कार्यों की जानकारी ली और वहां मौजूद रिकार्ड को चेक किया। अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने वहां डीड रजिस्ट्रेशन के लिए उपस्थित लोगों से बातचीत की और उनसे पूछा कि क्या उनसे अधिक पैसे लिए गए हैं या उन्हें किसी को रिश्वत देनी पड़ी है तो लोगों ने ऐसी किसी बात पर सहमति नहीं जताई।

मोहाली में चैकिंग के बाद वह खरड़ सब रजिस्ट्रार कार्यालय का दौरा करने पहुंचे जिसके बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जीरकपुर और डेराबस्सी सब रजिस्ट्रार कार्यालयों का भी दौरा किया और पंजीकरण से संबंधित कार्यों के लिए वहां मौजूद स्थानीय लोगों से बातचीत की। इस बीच तहसील में काम करवाने आए एक बुजुर्ग हरपाल सिंह से जब उन्होंने बात की तो हरपाल सिंह ने उन्हें बताया कि वह काफी समय से अपना काम करवाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं लेकिन कोई भी कर्मचारी उन्हें सही जानकारी नहीं दे रहा।

इस बीच उन्होंने कर्मचारियों को मौके पर बुलाया और फटकार लगाई, जिसके बाद बुजुर्ग कर्मचारियों का काम करने में जुट गए। इस मौके अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि आज के दौरे का उद्देश्य जमीनी स्तर पर बदलाव करने की जरूरतों का आंकलन करना है। उन्होंने कहा कि कहीं भी पंजीकरण राज्य में पंजाब सरकार का एक अग्रणी निर्णय होगा, जिसकी शुरुआत मोहाली जिले से होगी।

जिला प्रशासनिक परिसर मोहाली स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय का दौरा करते हुए वर्मा ने कहा कि राज्य भर में यह पहल शुरू करने से पहले इस परियोजना को मोहाली जिले में पायलट आधार पर शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री राज्य भर में राजस्व कार्य को कम बोझिल और लोगों के अनुकूल बनाकर क्रांतिकारी सुधार करने के इच्छुक हैं ताकि भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सके।

लोगों को व्हाट्सएप पर मिलेगी डिजिटल हस्ताक्षरित फर्द

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने दौरे के दौरान लोगों से महत्वपूर्ण जानकारी सांझा करते हुए कहा कि अब उन्हें फर्द के लिए फर्द केंद्रों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार जल्द ही आवेदकों के व्हाट्सएप पर डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित फर्द भेजना भी शुरू करने जा रही है। इसके लिए वेबसाइट पर एप्लिकेशन का बीटा वर्जन लॉन्च कर दिया गया है, जहां कोई भी ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करने के बाद इस डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित फर्द के लिए आवेदन कर सकता है।

उन्होंने कहा कि राज्य में औसतन एक वर्ष में 40 लाख फर्द निकाली जाती हैं और उन्हें उम्मीद है कि डिजिटली हस्ताक्षरित फर्द प्रणाली के औपचारिक शुरु होने के बाद, अधिकांश लोग फर्द प्राप्त करने के लिए फर्द केंद्रों पर जाने के चक्कर से बचेंगे। उन्होंने कहा कि फर्द की वास्तविकता का पता लगाने के लिए डिजिटली हस्ताक्षरित फर्द पर एक क्यूआर कोड उपलब्ध होगा। इसके अलावा, राजस्व विभाग की वेबसाइट पर म्यूटेशन और राजस्व रपट दर्ज करने के लिए ऑनलाइन मॉड्यूल भी परीक्षण मोड में है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे वेबसाइट पर जाएं और अपने आप फर्द बनाने, म्यूटेशन और रपट दर्ज करने के लिए इन बीटा संस्करणों का उपयोग करें।

Advertisement
×