कुरुक्षेत्र में आज शहीदी समागम में शिरकत करेंगे माेदी
ज्योतिसर स्थित अनुभव केंद्र और ‘पांचजन्य’ का करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हरियाणा सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस पर ज्योतिसर (कुरुक्षेत्र) में आयोजित किये जा रहे राज्यस्तरीय समागम में शिरकत करेंगे। वह महाभारत अनुभव केंद्र का लोकार्पण और भगवान कृष्ण के पवित्र शंख के सम्मान में नवनिर्मित ‘पांचजन्य’ का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान पवित्र ब्रह्मसरोवर पर महाआरती में भाग भी लेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार शाम ज्योतिसर, महाभारत अनुभव केंद्र और ब्रह्मसरोवर पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्हाेंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने मानवता, धर्म और देश की रक्षा के लिए महान बलिदान दिया, जिसे समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना आवश्यक है, ताकि आने वाली पीढ़ियां इस प्रेरणादायक इतिहास से सीख ले सकें। गुरुओं के तप, त्याग और गौरवशाली इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार व हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष को प्रदेशभर में भव्य रूप से मनाया जा रहा है।
राम मंदिर शिखर पर पीएम आज फहराएंगे ध्वज
अयोध्या (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अयोध्या का दौरा करेंगे और श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे, जो इसके निर्माण के पूरा होने का प्रतीक होगा। प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह करीब 10 बजे सप्तमंदिर पहुंचेंगे, जिसमें महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी से जुड़े मंदिर हैं। इसके बाद वे शेषावतार मंदिर जाएंगे। सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री माता अन्नपूर्णा मंदिर जाएंगे।’

