‘ग्लोबल साउथ’ की प्राथमिकताओं पर जोर देंगे मोदी
नयी दिल्ली (ट्रिन्यू) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन में ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं पर जोर देंगे। मंगलवार को कैलगरी पहुंचने पर मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘शिखर सम्मेलन में विभिन्न नेताओं से मुलाकात...
Advertisement
नयी दिल्ली (ट्रिन्यू) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन में ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं पर जोर देंगे। मंगलवार को कैलगरी पहुंचने पर मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘शिखर सम्मेलन में विभिन्न नेताओं से मुलाकात करूंगा और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार साझा करूंगा। ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं पर भी जोर दूंगा।’ जी7 शिखर सम्मेलन में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा, जापान और यूरोपीय संघ सहित दुनिया की सबसे उन्नत अर्थव्यवस्थाओं के नेता एक साथ आ रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) जैसे अंतरराष्ट्रीय निकायों के प्रतिनिधि भी इसमें भाग ले रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
×