मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Modi Thailand Visit : PM मोदी ने थाईलैंड के राजा को उपहार में दी बुद्ध की प्रतिमा, रानी को जरी से कढ़ाई की गई रेशमी शॉल

रेशमी शॉल भारत की समृद्ध बुनाई परंपरा का उत्कृष्ट नमूना
Advertisement

नई दिल्ली, 4 अप्रैल (भाषा)

Modi Thailand Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने थाईलैंड के राजा महा वजिरालोंगकोर्न को ‘ध्यान मुद्रा' में पीतल की सारनाथ बुद्ध प्रतिमा और रानी को जरी से कढ़ाई की गई रेशमी शॉल भेंट की। मोदी ने थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनवात्रा को पीतल का डोकरा मोर तथा उनके पति को चांदी-सोने से बना ‘कफलिंक' उपहार में दिया।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि मोदी ने थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा को पीतल निर्मित और मोर व दीये से युक्त पात्र उपहार में दिया। सारनाथ बुद्ध की पीतल की मूर्ति बौद्ध आध्यात्मिकता और भारतीय शिल्प कौशल का एक अद्भुत प्रतिनिधित्व है, जो सारनाथ शैली से प्रेरित है। बिहार में बनी यह मूर्ति अपनी शांत अभिव्यक्ति, जटिल रूप से विस्तृत वस्त्र और प्रतिष्ठित कमल आसन के साथ गुप्त व पाल कला परंपराओं को दर्शाती है।

उत्तर प्रदेश, विशेषकर वाराणसी में बनने वाली रेशमी शॉल भारत की समृद्ध बुनाई परंपरा का उत्कृष्ट नमूना है। बेहतरीन रेशम से निर्मित इस शॉल में ग्रामीण जीवन, दैवीय उत्सवों और प्रकृति को दर्शाने वाली जटिल आकृतियां हैं, जो भारतीय लघुचित्र और पिछवाई कला से प्रेरित हैं। छत्तीसगढ़ की आदिवासी कला का नमूना डोकरा पीतल का मोर पारंपरिक भारतीय धातु शिल्प का एक अद्भुत उदाहरण है।

Advertisement
Tags :
Buddha statueDainik Tribune newsHindi NewsKing Maha Vajiralongkornlatest newsNational NewsPrime Minister Narendra ModiThailandदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज
Show comments